Deepawali Festival 2024: कैबिनेट मंत्री ने गोरमी मुक्तिधाम पर प्रज्वलित किए दीप, भिंड के मंदिरों में हुआ विशाल दीपोत्सव का कार्यक्रम
Deepawali Festival 2024: भिंड। जिले में दीपावली के अवसर पर मंदिरों में जगह-जगह दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले के सुप्रसिद्ध कालका मंदिर पर जमुवाई वाली माता बंथरी से लेकर कालका मंदिर बघेली बहादुरपुरा तक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। बेरिहाई माता मंदिर लहरौली पर भी विशाल दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया। इतना ही नहीं भिंड शहर के शहीद स्तंभ पर समाज सेवियों एवं भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कैबिनेट मंत्री ने मुक्तिधाम में जलाए दीप
कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने भिंड जिले के गोरमी नगर के मुक्तिधाम परिसर में दीपावली के अवसर पर दीप प्रज्वलित किए। इस अवसर पर नगर के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने सभी प्रदेश वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं। जमुवाई माता से कालका मंदिर तक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई एवं मंदिरों में दीप प्रज्वलित किए गए। भिंड जिले के बंथरी जमुवाई वाली माता मंदिर से कालका मंदिर बघेली बहादुरपुरा तक विशाल भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता एवं हनुमान जी की झांकी एवं शोभा यात्रा निकाली गई।
शहीद स्तंभ पर भी कार्यक्रम
शहीद स्तंभ पर भी हुआ दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया। भिंड शहर के शहीद स्तंभ पर भूतपूर्व सैनिकों, समाज सेवियों के द्वारा दीपोत्सव का कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। दीपोत्सव कार्यक्रम के साथ-साथ शहर देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया। बता दें कि दीपावली पर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। रोशनी के इस त्योहार में लोग साथ मिलकर खूब सेलिब्रेट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
Harda Crime News: हरदा जिले में पिता का शव पेड़ पर लटका मिला, मासूम बेटियों के सिर पर भी थी चोट