मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Deepawali Festival 2024: 51 हजार दीपों की रोशनी से जगमगाया नर्मदा तट गौरीघाट, लेजर शो रहा आकर्षण का केन्द्र

Deepawali Festival 2024: जबलपुर में मां नर्मदा के पावन तट ग्वारीघाट पर अलौकिक और अद्भुत आयोजन हुआ। नर्मदा तट दीपोत्सव पर 51 हजार दीपों से जगमगा उठा।
10:41 PM Oct 30, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Deepawali Festival 2024: जबलपुर। संस्कारधानी में पुण्य सलिला मां नर्मदा के पावन तट ग्वारीघाट पर अलौकिक और अद्भुत आयोजन किया गया। नर्मदा तट दीपोत्सव पर 51 हजार दीपों से जगमगा उठा। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के आह्वान पर दीपावली की पूर्व संध्या पर आयोजित नर्मदा दीपोत्सव में ग्वारीघाट के सभी तटों का 51 हजार दीपों से श्रृंगार किया गया।

सनातनी थीम पर आयोजित लेजर शो एवं प्रदूषण रहित आतिशबाजी ने उपस्थित जनसमुदाय का मन मोहा लिया। संतों के पावन सानिध्य में बड़ी संख्या में नर्मदा तट पहुंचे सभी भक्त जनों ने तट पर एक-एक दीप जलाकर जबलपुर की की कामना की।

दीपोत्सव से हुआ श्रंगार

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि मां नर्मदा जी की प्रेरणा और पूज्य संतों के निर्देश पर लगातार तीसरे वर्ष में दीपावली की पूर्व संध्या पर मां नर्मदा के पावन तटों का हजारों दीपों को प्रज्वलित कर श्रृंगार किया गया। एक-एक दीप जब प्रज्वलित हुआ तो उसके प्रकाश ने हमारी परंपरा, संस्कृति, आदर्शों और सिद्धांतो का अहसास कराया।

हम सनातनी परंपरा को मानने वाले हैं और हमारी परंपरा है कि किसी भी शुभ कार्य का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर किया जाता है। संतों द्वारा की गई शंख ध्वनि के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद दीपकों को प्रज्वलित किया गया। इसके बाद मां नर्मदा अष्टक और महाआरती की गई।

सनातनी थीम पर हुआ लेजर शो

दीपोत्सव के दौरान सनातनी थीम पर लेजर शो का प्रदर्शन किया गया। इसे देखकर उपस्थित जनसमुदाय मोहित हो गया और सभी ने इस आयोजन की सराहना की। नर्मदा तट पर 15 मिनिट से अधिक समय तक लगातार गगनचुंबी और रन बिरंगे फटाखों ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान कई बड़े संत और कई नेतागण मौके पर मौजूद रहे। साथ ही भक्तों की भीड़ का उत्साह भी सातवे आसमान पर देखा गया।

यह भी पढ़ें:

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!/

Renuka Mata Temple: दिन में तीन रूप बदलने वाली मां रेणुका के धाम पर लगा रहता है भक्तों का तांता, भक्तों के कष्ट करती हैं दूर!

Tags :
2024 ki Diwali2024 mein Diwali kab hai51 thousand lamps litCalendar 2024Deepawali Festival 2024Dhanteras 2024Diwali 2024diwali 2024 dateDiwali 2024 holidayDiwali 2024 kab haiDiwali calendar 2024Diwali datediwali date 2024Diwali date 2024 in IndiaDiwali date in 2024Diwali Dhanteras 2024Diwali in 2024Diwali kab haiDiwali muhurat 2024Diwali puja 2024Diwali time 2024Festival of lightsGwarighat JabalpurJabalpur newsLakshmi PujaLakshmi Puja 2024 DateLaxmi Puja 2024 DateMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNarmada RiverWhen is Diwaliwhen is diwali 2024When is Diwali in 2024When to Perform Lakshmi Pujaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article