मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Deformed Baby Betul: बैतूल में जन्मा जलपरी की तरह जुड़े पैर वाला दुर्लभ विकृत शिशु, गंभीर स्थिति के चलते हुई मौत

Deformed Baby Betul: बैतूल के भैंसदेही विकासखंड के खानपुर गांव निवासी शीतल की भैंसदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह डिलीवरी हुई।
07:57 PM Dec 14, 2024 IST | Manoj Deshmukh

Deformed Baby Betul: बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल के भैंसदेही विकासखंड के खानपुर गांव निवासी शीतल की भैंसदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह डिलीवरी हुई। इसमें नॉर्मल प्रक्रिया के तहत एक शिशु का जन्म हुआ। हालांकि, जन्म के समय से ही शिशु की हालत बेहद गंभीर थी। नर्सिंग ऑफिसर संगीता खातरकर के अनुसार, शिशु को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी और उसकी हृदय गति भी सामान्य से कम थी।

शिशु में थीं कई विकृतियां

शिशु में कई जन्मजात विकृतियां पाई गईं, जो दुर्लभ और असामान्य थीं। सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि उसके दोनों पैर आपस में जुड़े हुए थे। वह मछली की पूंछ जैसे दिखते थे। इसके अलावा शिशु के जननांग भी विकसित नहीं थे। यह जन्मजात स्थिति मरमेड सिंड्रोम (साइरेनोमेलिया) की ओर इशारा करती है, जो एक दुर्लभ और गंभीर विकृति है। इसे पहली बार जिला अस्पताल में देखा गया।

इलाज के दौरान हुई मौत

शिशु को तुरंत इलाज के लिए भर्ती किया गया लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हो सका। शनिवार दोपहर 2 बजे के करीब शिशु ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों के अनुसार, ऐसे विकृत बच्चों का जीवित रहना बेहद मुश्किल होता है। नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि उन्होंने ऐसा मामला पहली बार देखा है जो चिकित्सा क्षेत्र में भी दुर्लभ माना जाता है।

इस घटना ने स्थानीय लोगों को चौंका दिया है और यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसी स्थितियां अक्सर गर्भावस्था के दौरान पोषण की कमी, पर्यावरणीय कारणों या आनुवांशिक विकारों के चलते हो सकती है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जगदीश धोरे का कहना है कि इस तरह की परेशानी एक लाख में एक बच्चे में होती है।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: साले ने पत्नी के साथ मिलकर सिर पर हथौड़ा मार की थी जीजा की हत्या

MP Nursing Exam: नर्सिंग छात्र ढाबे पर खुलेआम दे रहे हैं प्रैक्टिकल एग्जाम, वीडियो आया सामने

Tags :
Betul newsBhainsdehi development blockbirth of a deformed childchild like a mermaidDeformed Baby BetulKhanpur villageMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsrare deformed child with conjoined legsTop NewsTrending Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article