Delhi Chunav: दिल्ली जीत पर बोले सीएम मोहन यादव, “कीचड़ में कमल खिल रहा है”
Delhi Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की अभूतपूर्व जीत ने देश के सभी राजनीतिक विश्लेषकों को चौंका दिया है। यद्यपि कई एग्जिट पोल्स ने पहले ही भाजपा को बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की थी परंतु अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया जैसे आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं की हार के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। दिल्ली चुनावों में भाजपा को मिली जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जनता इन सब की असलियत जान चुकी है और आज जिस तरह कमल खिला है, यह सभी के लिए काफी अच्छा है। सीएम ने इस जीत के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आप-दा से मुक्त हुई दिल्ली"
आप-दा से मुक्त हुआ दिल्ली...#DelhiElections2025 #दिल्ली_विधानसभा
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 8, 2025
सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी सभी को बधाई
सीएम मोहन यादव ने पार्टी (Delhi Chunav Result) की जीत पर सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए सभी को बधाई दी। उन्होंने लिखा, "आप-दा व कांग्रेस की असलियत को जनता जान गई है और आज उनके फैलाये कीचड़ में भी कमल खिला है। भाजपा की इस शानदार विजय के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी, जेपी नड्डाजी सहित समस्त कार्यकर्ता साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।"
आप-दा व कांग्रेस की असलियत को जनता जान गई है और आज उनके फैलाये कीचड़ में भी कमल खिला है।
भाजपा की इस शानदार विजय के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी सहित समस्त कार्यकर्ता साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।… pic.twitter.com/epkw438k3z
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 8, 2025
विपक्षी पार्टियों को लिया आड़े हाथ
विरोधी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए सीएम ने कहा कि आज जिस तरह से दिल्ली में जीत हुई है, उससे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि जनता की सोच बदल रही है और यह पार्टी के साथ ही पार्टी के माननीय प्रधानमंत्री का जिस तरह से जनता से जुड़ाव है, उसे दिखाता है। और यह देश का बदलता हुआ मिजाज है और जो टुकड़े-टुकड़े गैंग है, जिनकी छोटी मानसिकता है जो देश की जनता को जो बरसों से गुमराह कर रहे हैं, यह उनके लिए सबक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014, 2019, 2023 में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद हम सब देख रहे हैं कि 2024 के चुनाव में किस तरह से कांग्रेस ने झूठ बोलकर चुनाव (Delhi Chunav Result) लड़ा था, फिर भी तिनके की तरह बिखर गए हैं। वही अब महाराष्ट्र के चुनाव हो या फिर दिल्ली के चुनाव हो, यह पूरे देश की विपक्षी पार्टियों के लिए सबक है फिर चाहे वो आप वाले हो या फिर कांग्रेस वाले हो, देश की जनता इन सब की असलियत जान चुकी है। आज जिस तरह से कमल खिला है, यह सभी के लिए काफी अच्छा है और मैं सभी को बधाई देना चाहूंगा। बीजेपी के छोटे से लेकर बड़े सभी कार्यकर्ता इस जीत में शामिल है।
(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Delhi Chunav Result: अरविंद केजरीवाल-मनीष सिसोदिया हारे, आतिशी ने बचाई खुद की सीट
Delhi Chunav Result: भाजपा को मिला प्रचंड बहुमत, केजरीवाल भी हारे
Delhi Chunav 2025: "15 करोड़ रुपये के ऑफर" का हंगामा, ACB ने केजरीवाल को नोटिस भेज पूछे 5 सवाल
Kejriwal Sheesh Mahal: केजरीवाल के ‘शीशमहल’ पर छिड़ी जंग, भाजपा और आप आए आमने-सामने