Demolished Empire Talkies: अंग्रेजों की बनाई टॉकीज और एक्टर प्रेमनाथ की आखिरी 'एम्पायर टॉकीज' पर चला बुलडोजर, रह गईं यादें

Demolished Empire Talkies: जबलपुर। शहर की ऐतिहासिक और फिल्मी हस्ती प्रेमनाथ की आखिरी निशानी एम्पायर टॉकीज मंगलवार को जिला प्रशासन ने जमींदोज कर दी। सागर में दीवार ढ़हने से 9 बच्चों की मौत के बाद पूरे मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री...
demolished empire talkies  अंग्रेजों की बनाई टॉकीज और एक्टर प्रेमनाथ की आखिरी  एम्पायर टॉकीज  पर चला बुलडोजर  रह गईं यादें

Demolished Empire Talkies: जबलपुर। शहर की ऐतिहासिक और फिल्मी हस्ती प्रेमनाथ की आखिरी निशानी एम्पायर टॉकीज मंगलवार को जिला प्रशासन ने जमींदोज कर दी। सागर में दीवार ढ़हने से 9 बच्चों की मौत के बाद पूरे मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर जर्जर, क्षतिग्रस्त और कमजोर भवन, दीवार और संरचनाओं का व्यापक स्तर पर सर्वेक्षण कर उन्हें जमींदोज करने के निर्देश दिए गए। इस पर अमल करते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वेक्षण कराया। सर्वेक्षण के बाद बेहद जर्जर हालत में पहुंचीं इमारतें, खंडहरों और संरचनाओं को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू की गई।

एम्पायर टॉकीज पर चला बुलडोजर

इसी कड़ी में बुधवार को रांझी एसडीएम रघुवीर सिंह मरावी, नगर निगम अतिक्रमण शाखा प्रभारी सहित पुलिस एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा खस्ताहाल हो चुकी एम्पायर टॉकीज को जमींदोज करने के लिए बुलडोजर बुलाया गया। साल 2012 में एम्पायर टॉकीज का सामने का हिस्सा धराशाई हो गया था। तब से यह आम लोगों के लिए खतरा बनी रही। एम्पायर चौक पर स्थित एम्पायर टॉकीज के पास से ही मुसाफिर बसों से लेकर तमाम तरह के वाहनों की आवाजाही और फुटपाथी दुकानें लगने से हर वक्त किसी हादसे का अंदेशा को देखते हुए यह निर्णय लिया।

लगातार जारी है जर्जर भवनों को गिराने की प्रक्रिया

केवल नगर निगम का बुलडोजर एम्पायर टॉकीज पर ही नहीं चला बल्कि नगर निगम सीमा में स्थित करीब 22 जर्जर भवनों, संरचनाओं पर भी निगम का बुलडोजर चला है। दो दिनों से लगातार नगर निगम अतिक्रमण शाखा की कार्रवाई कलेक्टर दीपक सक्सेना और निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देशन में जारी है। अतिक्रमण शाखा के प्रभारी सागर ब्रोरकर के मुताबिक अब तक करीब 2 दर्जन जर्जर संरचनाओं को जमींदोज किया जा चुका है। इसके अलावा जिन भवनों में अभी रहवास है या फिर कोई विवाद है, उन्हें खाली करने के नोटिस जारी किए गए हैं।

अंग्रेजों ने बनवाई थी टॉकीज

एक दिलचस्प बात यह भी है कि यह एम्पायर टॉकीज अंग्रेजों द्वारा बनवाई गई थी। फिल्मों के प्रदर्शन की प्रमुख टॉकीजों में सुमार रही एम्पायर फिल्म अभिनेता प्रेमनाथ की आखिरी निशानी मानी जाती है। प्रेमनाथ ने एम्पायर टॉकीज को उस अपमान का बदला लेने के इरादे से खरीदी थी,जिसमें उन्हें बिना टिकट एम्पायर टॉकीज में फिल्म देखने के दौरान थप्पड़ खाना पड़ा था। एम्पायर टॉकीज के इतिहास को जानने वाले इसे अपनी आंखों के सामने टूटते देखते रहे। बता दें कि साल 2023 में प्रेमनाथ के बेटे प्रेमकिशन का एक बयान सामने आया

उन्होंने एम्पायर टॉकीज के स्थान पर जल्द ही एक मॉल बनाने की बात कही थी। हालांकि, मॉल बनने से पहले ही कैंटोनमेंट बोर्ड ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र की जगह बताते हुए इस संबंध में हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर दी। 7 मई 2024 को जस्टिस द्वारकाधीश बंसल के आदेश के अनुसार 2010 में दायर की गई याचिका पर फिर से सुनवाई शुरू होगी। फिलहाल, हाई कोर्ट में एम्पायर सिनेमा का प्रकरण लंबित है।

यह भी पढ़ें:

Baitul Crime News: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को सोशल मीडिया पर दी जान से मारने की धमकी, मचा हडकंप

Gwalior News: भ्रष्टाचारी जज के खिलाफ हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- "पद के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी जुड़ी है"

Tags :

.