मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने इस्तीफे की पेशकश को क्यों लिया वापस, जानिए क्या है पूरा मामला?

Deori BJP MLA Brij Bihari Pateriya भोपाल: मध्य प्रदेश की वर्तमान मोहन सरकार से बीजेपी विधायकों का सिलसिला जारी है। सूबे के नाराज विधायकों के फेहरिस्त में देवरी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया का भी नाम शुमार...
11:04 AM Oct 11, 2024 IST | Saraswati Chandra

Deori BJP MLA Brij Bihari Pateriya भोपाल: मध्य प्रदेश की वर्तमान मोहन सरकार से बीजेपी विधायकों का सिलसिला जारी है। सूबे के नाराज विधायकों के फेहरिस्त में देवरी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया का भी नाम शुमार हो गया है। काम न होने से अपनी ही पार्टी और सरकार से नाराज सत्ताधारी बीजेपी के विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने देर रात इस्तीफे की पेशकश कर दी थी। हालांकि क्या हुआ अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन कुछ ही देर बाद बृज बिहारी पटेरिया इस्तीफे की पेशकश से पलट गए। आखिर पूरा मामला क्या है आइए विस्तार से जानते हैं।

BJP MLA बृज बिहारी पटेरिया ने की इस्तीफे की पेशकश

बता दें कि, सागर जिले के देवरी विधानसभा सीट से विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने केसली थाने में टी आई केसली के समक्ष अपना इस्तीफा लिखा था। सैकड़ों लोगों के साथ के धरने पर बैठे बीजेपी विधायक (Deori BJP MLA Brij Bihari Pateriya) का कहना है, "कुछ दिन पहले मेढकी के रोहित यादव के दादा को सांप ने काट दिया था। उसकी एफआईआर कराने के संबंध में 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। उसी संबंध में डॉक्टर दीपक दुबे के खिलाफ एफआईआर लिखाने के लिए धरने पर बैठे हैं।"

काम न होने से पार्टी और सरकार से नाराज हैं देवरी से BJP विधायक

इसके साथ ही शासन और प्रशासन से खफा बीजेपी एमएलए  बृज बिहारी पटेरिया ने कहा, "मध्य प्रदेश में इन दिनों कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट (BJP MLA Angry with MP Government) हो चुकी है। अपराधी इस कदर बेखोफ हैं कि आम जनता ही नहीं बल्कि सरकार में बैठी बीजेपी के विधायक भी परेशान हैं। प्रदेश में एक ही दिन में बीजेपी के 2-2 विधायकों ने गुंडों से जान का खतरा बताया। आखिर क्यों मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल और कटनी से विधायक संजय पाठक को पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ रही है। आखिर क्यों गुंडों से जान बचाने के लिए जनप्रतिनिधि को कानून के आगे नाक रगड़कर दंडवत होना पड़ रहा है। आखिर क्यों प्रदेश में माफिया और अपराधियों का गुंडाराज कायम हो रहा है।"

इस्तीफे से मुकरे बीजेपी विधायक

बता दें कि सागर जिले की देवरी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया (Deori BJP MLA Brij Bihari Pateriya) ने बाद में अपने इस्तीफे की पेशकश वापस ले ली। इस्तीफे की पेशकश वापस लेने पर बीजेपी विधायक ने कहा, "मैंने आक्रोश में आकर इस्तीफे का फैसला लिया था, लेकिन यह सही नहीं है। अब इस्तीफे जैसी कोई बात नहीं है। संगठन और सरकार हमारे साथ है। हम मुख्यमंत्री के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे।"

ये भी पढ़ें: सूरत में जनभागीदारी से जल संचय महाभियान, पानी बचाने की इस मुहिम में MP के CM मोहन यादव भी करेंगे शिरकत, जानिए इसका उद्देश्य

ये भी पढ़ें: Airport Facility Shivpuri: शिवपुरी में होगा हवाई अड्डे का निर्माण, प्रदेश सरकार ने MOU पर किए हस्ताक्षर

Tags :
BJP MLA Angry with MP GovernmentBJP MLA Brij Pateriya NewsBJP MLA Brij Pateriya Pateria NewsBrij Bihari PateriaDeori BJP MLADeori BJP MLA Brij Bihari PateriaDeori BJP MLA Brij Bihari PateriyaDeori BJP MLA NewsMP BJP PoliticsSagar Latest NewsSagar news in Hindi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article