मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Crime News: ग्वालियर में किन्नर की सुपारी देने वाली आरोपी गिरफ्तार, लड़के की चाहत में ससुराल वालों ने बहू पर ढाए सितम!

Gwalior Crime News: ग्वालियर। शहर के हजीरा थाना इलाके में किन्नर की हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी देने वाली आरोपी किन्नर पलक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पलक ने अपने बाउंसर कालू यादव को हत्या कि...
07:53 PM Jul 18, 2024 IST | Suyash Sharma

Gwalior Crime News: ग्वालियर। शहर के हजीरा थाना इलाके में किन्नर की हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी देने वाली आरोपी किन्नर पलक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पलक ने अपने बाउंसर कालू यादव को हत्या कि सुपारी दी थी। पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही पकड़ चुकी है। वहीं, आरोपी पलक किन्नर को पुलिस ने देवपुरी बाबा मंदिर मुरैना से अरेस्ट किया।

इलाके में बधाई मांगने का था विवाद

बता दें कि 18 मई को हजीरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में सोनम किन्नर को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई थी। फायरिंग की घटना का सीसीटीवी भी सामने आया। पुलिस ने इस घटनाक्रम में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। दो गुटों में बधाई मांगने के क्षेत्र को लेकर यह विवाद चल रहा था। पुलिस अब पलक किन्नर से पूछताछ करने में लगी हुई है। (Gwalior Crime News)

बेटे की चाहत में बहू पर सितम

दूसरी खबर ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र से है। यहां लड़के की चाहत में एक बहू पर ससुराल वालों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। हजीरा थाना क्षेत्र में ससुराल वालों ने बहू को जहरीला पदार्थ पिलाकर उसका गला घोट दिया। जब बहू मरणासन्न हालात में हो गई तो उसे अस्पताल में छोड़कर भाग निकले। 6 दिन बाद होश में आई बहू ने सारी हकीकत पुलिस को बताई, जिस पर हजीरा पुलिस ने पति, सास, ननंद के खिलाफ हत्या की कोशिश और प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया है। (Gwalior Crime News)

ससुराल में किया गया प्रताड़ित

बता दें कि बहू को लड़का नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे। जब प्रताड़ना बढ़ गई तो बहू ने थाने में शिकायत की और फिर 2020 में ससुराल छोड़ अपने मायके चली गई। 4 साल मायके में रहने के बाद ससुराल पक्ष ने बहू को अच्छे से रखने का भरोसा दिलाकर समझौते की बात कही। इस दौरान 12 जुलाई की रात पिंकी की ससुराल वालों से किसी बात पर बहस हो गई।

जहर पिलाया और घोंटा गला

परिवार में हुई बहस से विवाद बड़ गया और गुस्साए पति, सास, ननंद ने उसने पीटना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक, बहू को जबरन जहर खिलाया और फिर साड़ी का फंदा बनाकर गला घोंटने का प्रयास किया। बाद में उसे मरणासन्न हालात में अस्पताल में भर्ती करा कर भाग गए। खबर लगते ही बहू के मायके वाले आए और उन्होंने बेटी का इलाज कराया। (Gwalior Crime News)

युवती 2 दिन वेंटिलेटर पर रही और तीसरे दिन बेहोशी की हालत में रही। होश में आते ही पीड़िता ने सारी हकीकत पुलिस को बयान कर दी। बयानों के आधार पर हजीरा पुलिस ने आरोपी पति राहुल, सास और नंद के खिलाफ हत्या के प्रयास और प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है। (Gwalior Crime News)

यह भी पढ़ें: NEET-UG Case Hearing: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, नहीं टलेगी नीट काउंसलिंग, सोमवार को होगी अगली सुनवाई

Tags :
Crime Newsdaughter in law harassmentFamily DisputeGwalior Crime NewsGwalior newsGwalior PoliceharassmentLatest NewsMP newspoison to daughter-in-lawTransgenderTransgender Killing ContractTrendingViral Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article