मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Nakli Doodh News: डिटर्जेंट, यूरिया और रिफाइंड से बनता है नकली दूध, पैदा करता है कैंसर जैसी बीमारियां

आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी जब आप आपको पता चलेगा कि जो दूध अपने पिया है वह दूध नहीं जहर है जो यूरिया, डिटर्जेंट और रिफाइंड से बनता है।
02:30 PM Oct 28, 2024 IST | Suyash Sharma

Nakli Doodh News: ग्वालियर। अगर आप बाजार से दूध लेकर अपनी सेहत बनाने का सपना देख रहे हैं तो सावधान हो जाइए। आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी जब आप आपको पता चलेगा कि जो दूध अपने पिया है वह दूध नहीं जहर है। आपकी रात की नींद उड़ जाएगी, अगर आपने बाजार से खरीदी हुई मिठाई खाई है क्योंकि यह दूध नहीं केमिकल से तैयार किया गया सफेद जहर है। अब तक आपने सुना होगा की चंबल में नकली दूध बनता है लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कि यह दूध बनता कैसे हैं। हम आपको डराना नहीं चाहते लेकिन हकीकत बताना चाहते हैं कि चंबल की धरती पर सफेद जहर कैसे तैयार हो रहा है।

यूरिया और डिटर्जेंट से बनता है नकली दूध

अब तक आपने जो कुछ भी दूध के नाम पर पिया है, उसमें क्या-क्या है, सबसे पहले यह जान लीजिए। इसका सबसे बड़ा घटक है डिटर्जेंट यानी वह पाउडर जो कपड़े धोने के काम आता है। मिलावट खोर और दूध के नकली कारोबारी इसे रेंजी कहते हैं। रिफाइंड जो आपके शरीर में चर्बी बनाने का काम करता है, उससे भी नकली दूध बनाया जाता है। इसके अलावा खेतों में पैदावार बढ़ाने और कीड़े मारने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला यूरिया भी धड़ल्ले से नकली दूध बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा है। अब आप ही बताइए कि इन सभी केमिकलों से बना हुआ दूध क्या आप पी सकते हैं। चंबल में ऐसी तस्वीर एक जगह की नहीं है बल्कि सैकड़ों स्थानों पर ऐसे ही नकली दूध तैयार किया जा रहा है। यह दूध नहीं है, केवल और केवल "सफेद जहर" है जो आपके शरीर को अंदर ही अंदर खोखला कर रहा है।

5 लीटर दूध से बनता है 20 लीटर दूध

आप यह सोचकर हैरान हो जाएंगे कि यहां जितना दूध का उत्पादन होता है, उससे दुगनी मात्रा में दूध (Nakli Doodh News) आपके पेट में पहुंच रहा है। मतलब ये 100 लीटर दूध बनाया जा रहा है, 5 लीटर दूध से लगभग 20 लीटर दूध बनाया जा रहा है। हर आदमी यह सोचकर खुश हो रहा होगा कि उसके घर में अच्छा दूध आ रहा है। लेकिन आंकड़े बता रहे हैं कि उत्पादन से ज्यादा दूध मार्केट में खपाया जा रहा है। दूध के नाम पर बनाए जा रहे सफेद जहर से टैंकर के टैंकर भरे जा रहे हैं। चंबल में ये मिलावटखोर माफिया इस "सफेद जहर" को मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों और आसपास के राज्यों में सप्लाई करते हैं।

नकली दूध से ही बनता है जहरीला पनीर और मावा भी

मिलावटखोर माफियाओं ने चंद मिनटों में डिटर्जेंट, रिफाइंड और यूरिया जैसी खतरनाक चीजों से नकली दूध बनकर तैयार कर दिया। एक माफिया ने बताया कि पिछले 20 साल से इस कारोबार को कर रहा है और यहां से नकली दूध बनाकर आसपास के इलाकों से सटे राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में नकली दूध की सप्लाई करता है। उन्होंने बताया की चंबल में एक नहीं सैकड़ों ऐसे माफिया हैं जो इस कारोबार में संलिप्त हैं। डर और कार्रवाई के सवाल पर कहा कि वह प्रशासन और खाद्य विभाग के अधिकारियों तक को पैसा देते हैं इसलिए उनका अभी तक कुछ नहीं बिगड़ पाया है। आपको बता दें कि इसी नकली दूध (Nakli Doodh News) से भारी मात्रा में पनीर और मावा भी तैयार होता है, जिसे आप और हम बड़े चाव से खाते हैं और फिर यही हमारे शरीर में अनगिनत बीमारियां पैदा कर देता है.

यह भी पढ़ें:

Nakli Aloo: नये आलू के नाम पर धड़ल्ले से बिक रहा है जहरीला आलू, सेवन से हो सकता है कैंसर

उपचुनाव से पहले बुरे फंसे MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह, दिग्गी राजा समेत इन नेताओं के खिलाफ FIR, जानिए क्या है पूरा मामला?

MP Gwalior Police: ग्वालियर पुलिस महकमे में जल्द बड़ा बदलाव, सालों से एक ही थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों की बनेगी लिस्ट

Tags :
fake milkMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsnakli doodhएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article