मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Khamaria Ordnance Factory: आयुध निर्माणी खमरिया में विस्फोट, डेटोनेटर में ब्लास्ट से कर्मचारी घायल

Khamaria Ordnance Factory: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया में एक बार फिर काम के दौरान डेटोनेटर में विस्फोट हुआ है। डेटोनेटर में विस्फोट के कारण वहॉ काम कर रहा एक कर्मचारी घायल हो गया। वहीं विस्फोट...
03:45 PM Sep 04, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Khamaria Ordnance Factory: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया में एक बार फिर काम के दौरान डेटोनेटर में विस्फोट हुआ है। डेटोनेटर में विस्फोट के कारण वहॉ काम कर रहा एक कर्मचारी घायल हो गया। वहीं विस्फोट की सूचना फैलते ही फैक्ट्री परिसर में हडकंप मच गया। घायल कर्मचारी को आनन फानन में यूनिट के दूसरे कर्मचारी आयुद्य निर्माणी फैक्टरी (Khamaria Ordnance Factory) की अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एक निजी अस्पताल के लिये रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

विस्फोट के कारण कर्मचारी का अंगूठा हुआ चोटिल

आयुद्य निर्माणी खमरिया से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे फिलिंग 1 अनुभाग के 83 नंबर बिल्डिंग में काम के दौरान अचानक डेटोनेटर में ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट की वजह से यहां काम कर रहा कर्मचारी धीरज सिंह घायल हो गया। विस्फोट के कारण कर्मचारी धीरज सिंह के हाथ का अंगूठा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। विस्फोट की दहशत और अंगूठा जख्मी होने के कारण धीरज सिंह दर्द से कराहता रहा। घायल कर्मचारी को साथी कर्मचारियों ने तत्काल निर्माणी के अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे महाकौशल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

कर्मचारियों ने कहा, काम की अधिकता से हो रहे हैं हादसे

काम के दौरान विस्फोट की घटना होने पर आयुद्य निर्माण खमरिया के कर्मचारियों में आक्रोश है। कर्मचारियों का आरोप है कि अनुभाग में कर्मचारियों के मुकाबले वर्कलोड़ कई गुना ज्यादा है। गोला, बारूद के निर्माण से लेकर दीगर कार्य की अधिकता होने से क्षमता से ज्यादा कर्मचारियों को काम के लिये दबाव दिया जा रहा है। इसी वजह से सुरक्षा में जरा सी चूक भी हादसे की वजह बन रही है, और बार-बार आयुद्य निर्माणी खमरिया में विस्फोट की घटनाएं सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ें:

PM Awas Yojana MP: फर्जी खाते खुलवाकर डकारे पीएम आवास योजना के पैसे, लाखों की ऐसे हुई धांधली

MP Govt Employees News: सरकार की ढील का नतीजा, सवा लाख सरकारी कर्मचारियों को हुआ जबरदस्त नुकसान

Jabalpur Bhedaghat News: पति से परेशान पत्नी ने लगाई नर्मदा में छलांग, हवलदार एवं स्थानीय लोगों ने बचाई जान

Tags :
blast in ordnance factoryjabalpur blast newsJabalpur City NewsJabalpur local newsJabalpur newsjabalpur ordnance factoryKhamaria Ordnance FactoryMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsordnance factory khamariaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article