मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

मध्य प्रदेश में डेटोनेटर से आर्मी की स्पेशल ट्रेन की उड़ाने की साजिश, कौन कर रहा नापाक हरकत?

Detonator on Railway Track in MP बुरहानपुर: देश के अलग अलग राज्यों में ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश की आग अब मध्य प्रदेश तक पहुंच गई है। मध्य प्रदेश के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के सागफाटा इलाके में अज्ञात बदमाशों ने...
03:22 PM Sep 22, 2024 IST | MP First

Detonator on Railway Track in MP बुरहानपुर: देश के अलग अलग राज्यों में ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश की आग अब मध्य प्रदेश तक पहुंच गई है। मध्य प्रदेश के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के सागफाटा इलाके में अज्ञात बदमाशों ने डेटोनेटर की मदद से ट्रेन उड़ाने की साजिश की है। राहात की बात यह है कि यह साजिश नाकाम साबित हुई है।

डेटोनेटर से ट्रेन उड़ाने की साजिश

डेटोनेटर पर से ट्रेन गुजरने के दौरान हुए धमाके से लोको पायलट सचेत हो गया और उन्होंने ट्रेन (Detonator on railway track in MP) रोककर फौरन स्टेशन मास्टर को सूचना दी थी, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। जानकारी लगते ही ATS, NIA सहित रेलवे और पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। सेंट्रल रेलवे के भुसावल मंडल के अंर्तगत आने वाले नेपानगर के सागफाटा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर पोल नंबर 537/5 और 537/3 के बीच डेटोनेटर्स लगाए गए थे।

किसने रची ट्रेन उड़ाने की साजिश?

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला 18 सितंबर का है। पुलिस के मुताबिक, रेलवे ट्रैक पर ड्टेनोटर लगाकर आर्मी की स्पेशल ट्रेन को उड़ाने (Conspiracy to blast train) की थी साजिश रची गई थी। वहीं, सेना से जुड़ा मामला होने के चलते अधिकारी इस मामले को लेकर गोपनीयता बरत रहे हैं। इस पूरे मामले में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

जांच में NIA, ATS सहित कई खुफिया एजेंसियों के अधिकारी

शनिवार, 21 सितंबर को देर शाम NIA, ATS सहित कई खुफिया एजेंसियों के अधिकारी खंडवा पहुंचे और जांच के और बढ़ाया गया। फिलहाल (Conspiracy to Blast Train With Detonator) इस पूरे मामले में तेजी से जांच चल रही है। पता लगाया जा रहा कि इसके पीछे किसका हाथ है।

ये भी पढ़ें: Ram Siya Bharti: खजुराहो पहुंचे कमलनाथ, कांग्रेस विधायिका को उनसे नहीं मिलने दिया तो नेताओं पर भड़की

ये भी पढ़ें: Shivpuri Crime News: पत्नी को भरण-पोषण नहीं देने पर कोर्ट से जारी हुआ था वारंट, जेल जाने के डर से लगाई खुद को आग

Tags :
Burhanpur NewsConspiracy to blast trainConspiracy to Blast Train With DetonatorDetonator on railway track in MPLatest Madhya Pradesh Newsmadhya pradesh news in hindimp firstMP newsNepanagar assemblyrailway Track Bomb

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article