Devendra Tomar Death: वरिष्ठ नेता देवेंद्र तोमर का निधन, आज दोपहर होगा अंतिम संस्कार
Devendra Tomar Death: ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई एवं वरिष्ठ राजनेता और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहे देवेंद्र सिंह तोमर का बीती रात भोपाल में निधन हो गया। उनकी पार्थिव देह आज सुबह ग्वालियर लाई गई। तोमर के निधन की सूचना से पूरे अंचल में शोक की लहर फैल गई। उनके आवास पर बड़ी संख्या में समर्थकों, नेताओ और मंत्री और विधायकों का आगमन शुरू हो गया है।
आज दोपहर होगा अंतिम संस्कार
ऊर्जा मंत्री के निज निवास न्यू कॉलोनी नंबर 2 बिरला नगर, ग्वालियर में दिवंगत नेता की पार्थिव देह अंतिम दर्शनों के लिए रखी गई है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार आज दोपहर 2 बजे निजी कृषि फॉर्म, अटल द्वार के अंदर साडा रोड, पुरानी छावनी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पिछले कई दिनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी तथा ग्वालियर के अपोलो हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। लंबे समय से वे फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे थे।
भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में ली अंतिम श्वांस
देवेंद्र तोमर की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर रविवार को ग्वालियर के अपोलो हॉस्पिटल से हैदराबाद के लिए उन्हें रैफर किया गया था। ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें एयर लिफ्ट किया गया था लेकिन रास्ते में तबियत ज्यादा बिगड़ी तो भोपाल में एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में देर रात देवेंद्र तोमर (Devendra Tomar Death) ने अंतिम सांस ली। सुबह उनके शव को ग्वालियर पहुंचाया गया जहां आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और ठंड को लेकर अलर्ट