मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Devi Ahilya University News: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की नई पहल, अब ‘इंडिया’ के बजाय लिखा जाएगा ‘भारत’

इंदौर का देवी अहिल्या विश्वविद्यालय अब अपने सभी दस्तावेजों में भारत शब्द का इस्तेमाल करेगा, जो भारत और देश के प्रति एक सम्मान को दर्शाता है।
05:31 PM Jan 12, 2025 IST | Sandeep Mishra

Devi Ahilya University News: इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने अपनी कार्य परिषद की बैठक में अहम निर्णय लेते हुए एक नई पहल की है। नए निर्णय के तहत विश्वविद्यालय अब अपने सभी दस्तावेजों में भारत शब्द का इस्तेमाल करेगा, जो भारत और देश के प्रति एक सम्मान को दर्शाता है। बता दें देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई थी।

कार्यपरिषद के सदस्य ने रखा प्रस्ताव, सभी ने किया पारित

इस बैठक में डीएवी के कुलगुरु डॉक्टर राकेश सिंघई के समक्ष कार्य परिषद के एक सदस्य ने यह प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव में कहा गया कि इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का देश के नाम के रूप में केवल भारत शब्द का इस्तेमाल करेंगे और हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में केवल भारत शब्द का इस्तेमाल होगा। साथ ही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा अपने सभी दस्तावेजों, उपाधियों, अंक सूचियों, देश-विदेश में होने वाले पत्र व्यवहार और रोजमर्रा के कामकाज में केवल भारत शब्द का इस्तेमाल करेगा।

कहा, अंग्रेजों ने दिया था ‘इंडिया’ शब्द

कुलगुरु ने बताया कि यह प्रस्ताव एक राष्ट्र, एक नाम भारत की अवधारणा के तहत पेश किया गया था जिसे कार्य परिषद के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों ने ताली बजाकर पारित किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रस्ताव पारित करने वाला डीएविवि (Devi Ahilya University News) देश का पहला विश्वविद्यालय है। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 1964 में स्थापित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुल गुरु ने कहा कि प्राचीन काल से हमारे देश का नाम भारत ही चल रहा है। देश को इंडिया नाम अंग्रेजों ने उनकी सुविधा के अनुसार दिया था। हमें हर जगह अपने देश का मूल नाम भारत ही इस्तेमाल करना चाहिए।

कुलगुरु वर्षों से अपने विजिटिंग कार्ड पर ‘भारत’ ही लिख रहे हैं

उल्लेखनीय है कि देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University News) के कुल गुरु डॉक्टर राकेश सिंघई बरसों से अपने विजिटिंग कार्ड पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में देश के नाम के तौर पर भारत शब्द का इस्तेमाल करते हैं और उसी को देखते हुए उनके कार्य परिषद के एक सदस्य ने इस तरह का प्रस्ताव पेश किया जिसे सभी सदस्यों ने ताली बजाकर पास किया है।

यह भी पढ़ें:

Today Indore News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 128 युवाओं से धोखाधड़ी, पढ़ें इंदौर की तीन बड़ी खबरें

Jitu Yadav Indore: नाबालिग बच्चे के साथ अमानवीय हरकत पर बैठक, जीतू यादव 6 वर्ष के लिए निष्कासित

Indore BJP Protest: पार्षदों के विवाद को लेकर सीएम ने निंदा करते हुए कार्रवाई के दिए निर्देश, पुलिस हिरासत में 5 आरोपी

Tags :
BharatDevi Ahilya UniversityDevi Ahilya University NewsIndore city NewsIndore Newsindore university newsKulguru Doctor Rakesh SinghaiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article