मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dewa Nagar Nigam: शहर के वार्डों में नहीं हो रहा काम, पार्षद प्रतिनिधि ने नगर निगम में कटोरा लेकर मांगी भीख

Dewa Nagar Nigam: देवास नगर निगम में आज अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। यहां वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद प्रतिनिधि रुपेश वर्मा ने नगर निगम में पहुंचकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।
07:32 PM Jan 20, 2025 IST | Pushpendra

Dewa Nagar Nigam: देवास। जिले में नगर निगम में आज अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। यहां वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद प्रतिनिधि रुपेश वर्मा ने नगर निगम में पहुंचकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। पार्षद रुपेश वर्मा ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर निगम में वार्ड की समस्या हल नहीं हो रही है। कभी कचरा गाड़ी से परेशान तो कभी वार्ड में लाइट नहीं है। इसके चलते आज मुझे नगर निगम में कटोरा लेकर भीख मांगनी पड़ रही है।

कटोरा लेकर मांगी भीख

आज यहां पर यह स्थिति है कि यहां पर मैं जिस निगम के कर्मचारियों के पास कटोरा लेकर गया, उन्होंने कहा कि हमें तो वेतन नहीं मिला है। जब मैं नगर निगम आयुक्त से बोला कि वार्ड में काम नहीं हो रहा है तो उन्होंने कहा है कि आपका वार्ड का काम कर दिया जाएगा। लेकिन, यह मेरे वार्ड की समस्या नहीं 45 वार्डों में ही समस्या आ रही है। जनता ने मुझे चुना है तो जनता के लिए मुझे काम करना पड़ेगा। आज मेरा गांधीवादी तरीके से धरना प्रदर्शन था। आगे भी जनता के लिए मैं नगर निगम में आकर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूं। वहीं, नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि वार्ड के पार्षद रुपेश वर्मा नगर निगम आए थे। उनका इस तरह से विरोध करना गलत है। यदि वार्ड की समस्या थी तो मुझे बताना चाहिए या मुझसे चर्चा करना चाहिए।

पार्षद ने बताई अपनी आप बीती

वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद प्रतिनिधि रुपेश वर्मा ने बताया कि उनके वार्ड में काम नहीं हो रहे हैं। वार्ड के रहवासी (Dewa Nagar Nigam) परेशान हो रहे हैं, जिस वार्ड के रहवासियों ने मुझे चुना है उनके लिए मैं आज नगर निगम में कटोरा लेकर भीख मांगने आया हूं कि मेरे वार्ड में काम कर दो। यह मेरे वार्ड की समस्या नहीं बल्कि शहर के विभिन्न वार्डों में भी यही परेशानी आ रही है।

नगर निगम कमिश्नर ने जताई नाराजगी

नगर निगम में जब पार्षद द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए कटोरा लेकर भीख मांगी तो नगर निगम कमिश्नर रजनीश काशीरा ने नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि पार्षद प्रतिनिधि रुपेश वर्मा हमेशा छोटे कामों के लिए मुझे फोन लगाते हैं। लेकिन, आज वह नगर निगम में कटोरा लेकर आ गए हैं। उनका यह कृत्य बहुत गलत है। यदि उन्हें वार्ड की समस्या को लेकर कोई परेशानी आ रही है तो मुझे फोन लगाना चाहिए था।

(देवास से अमित शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Husband Committed Suicide: पत्नी ने किया मायके से आने से मना तो पति ने कर ली आत्महत्या

ये भी पढ़ें: छतरपुर शहर में स्ट्रीट डॉग का आतंक, पागल कुत्ते ने BJP जिला उपाध्यक्ष समेत 30 से अधिक लोगों को काटा

Tags :
begged with a bowlCouncilor representative Rupesh Verma beggedDewa Nagar NigamDewas newsMunicipal Corporation Commissioner Rajneesh KashiraProtestwork is not being done in the ward

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article