Dewas Chinese Manjha: प्रतिबंध के बावजूद देवास में चाइना मांझा का काला कारोबार, युवक का गला कटा, गले में 6 टांके

Dewas Chinese Manjha देवास: प्रतिबंध के बावजूद मध्य प्रदेश के देवास जिले में चाइनीज पतंग और चाइनीज मांझे की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। देवास में एक बार फिर से चाइनीज मांझे के चलते एक व्यक्ति का गला (Man Throat Slit...
dewas chinese manjha  प्रतिबंध के बावजूद देवास में चाइना मांझा का काला कारोबार  युवक का गला कटा  गले में 6 टांके

Dewas Chinese Manjha देवास: प्रतिबंध के बावजूद मध्य प्रदेश के देवास जिले में चाइनीज पतंग और चाइनीज मांझे की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। देवास में एक बार फिर से चाइनीज मांझे के चलते एक व्यक्ति का गला (Man Throat Slit With China String) कट गया। दुर्घटना के बाद व्यक्ति को आनन-फानन में जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां व्यक्ति के गले में 6 टांके आए हैं। जिला अस्पताल में व्यक्ति का उपचार जारी है। जब चाइनीज मांझा से व्यक्ति का गला कटा उस वक्त उसके साथ उसके बच्चे भी थे। बच्चे बाल-बाल बच गए। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

चाइनीज डोर से व्यक्ति का कटा गला

जानकारी के अनुसार, घटना देवास जिले के पठान कुआं क्षेत्र की है। जहां, प्रतिबंध के बावजूद अवैध तरीके से चाइनीज पतंग और चाइनीज डोर की बिक्री (Dewas Chinese Manjha) चल रही है। इसका खामियाजा मासूम लोगों को भुगतना पड़ता है। पूरा मामला शुक्रवार (1 नवंबर) शाम करीब 6 बजे का है, जब एक व्यक्ति अपने बच्चों के साथ शहर के दूसरे क्षेत्र में जा रहा था। इसी दौरान चाइनीज डोर से उसका गला कट गया। व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं।

6 टांके आए जिला अस्पताल में उपचार जारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पठान कुआं में रहने वाले शेख फिरोज (उम्र- 27 वर्ष) बाइक से अपने बच्चों के साथ नुसरत नगर जा रहे थे। इसी दौरान चाइनीज डोर उनके सामने आ गई और गला कट गया। इसके बाद उनके परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां पर उनका इलाज जारी है। बाइक पर बच्चे भी बैठे हुए थे, गनीमत यह रही कि उन्हें चोट नहीं आई। वहीं, जिला अस्पताल के डॉक्टर सतीश उइके ने कहा, "धागे से चोट आने पर एक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया था, जिसे गले पर 6 टांके आए हैं। व्यक्ति को अस्पताल लाया गया था, तब तक काफी ब्लड निकल चुका था। फिलहाल व्यक्ति की हालत खतरे के बाहर है। व्यक्ति को अभी इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है।"

ये भी पढ़ें: Umaria District News: भीषण सड़क हादसे में चार की मौत, एक को जंगली हाथियों ने पैरों तले रौंदा

ये भी पढ़ें: MP News: खजुराहो में रोंगटे खड़े कर देने वाला युवक से मारपीट का वीडियो वायरल, विदिशा में तलवार लहराना पड़ा भारी

Tags :

ट्रेंडिंग खबरें

.