Dewas Crime News: देवास के साईं कृपा होटल में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
Dewas Crime News: देवास। शहर के ए बी रोड़ पर स्थित साईं कृपा होटल में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। होटल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। शव की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी और सीएसपी मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, शव इंदौर निवासी 38 वर्षीय उज़ैफा टीनवाला नाम के व्यक्ति का है।
दरवाजा तोड़ अंदर घुसी पुलिस:
वह होटल मे कल मंगलवार को आकर रुका था। आज दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस को सूचना दी गई। इस पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा। जब पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो युवक का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था और चारों ओर खून ही खून था। इसके बाद मौके पर एफ एस एल की टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
खून से लथपथ था शव
बता दें कि जब पुलिस उस कमरे के बाथरूम में पहुंची तो एकदम सन्न रह गई। होटल स्टाफ के भी होश उड़ गए। अंदर का नजारा रोंगटे खड़े कर देंने वाला था। पूरी बॉडी खून से लथपथ बाथरूम में पड़ी हुई था। यहां तक कि बाथरूम की दीवारों पर भी खून के छींटे दिखाई दिए। इस सबमें चौकाने वाली बात यह थी कि दरवाजा अंदर से बंद था तो फिर युवक की हत्या कैसे हुई। फिलहाल, पुलिस मृतक की पहचान के अलावा उसके पुराने बैकग्राउंड की जांच में लगी हुई है। यह एक बुरी तरह उलझी पहेली की तरह है। देखना होगा कि पुलिस इस केस को कैसे सुलझाती है? फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: