मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dewas Crime News: देवास के साईं कृपा होटल में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

Dewas Crime News: देवास। शहर के ए बी रोड़ पर स्थित साईं कृपा होटल में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। होटल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। शव की सूचना पर कोतवाली...
11:12 PM Aug 14, 2024 IST | MP First

Dewas Crime News: देवास। शहर के ए बी रोड़ पर स्थित साईं कृपा होटल में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। होटल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। शव की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी और सीएसपी मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, शव इंदौर निवासी 38 वर्षीय उज़ैफा टीनवाला नाम के व्यक्ति का है।

दरवाजा तोड़ अंदर घुसी पुलिस:

वह होटल मे कल मंगलवार को आकर रुका था। आज दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस को सूचना दी गई। इस पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा। जब पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो युवक का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था और चारों ओर खून ही खून था। इसके बाद मौके पर एफ एस एल की टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

खून से लथपथ था शव

बता दें कि जब पुलिस उस कमरे के बाथरूम में पहुंची तो एकदम सन्न रह गई। होटल स्टाफ के भी होश उड़ गए। अंदर का नजारा रोंगटे खड़े कर देंने वाला था। पूरी बॉडी खून से लथपथ बाथरूम में पड़ी हुई था। यहां तक कि बाथरूम की दीवारों पर भी खून के छींटे दिखाई दिए। इस सबमें चौकाने वाली बात यह थी कि दरवाजा अंदर से बंद था तो फिर युवक की हत्या कैसे हुई। फिलहाल, पुलिस मृतक की पहचान के अलावा उसके पुराने बैकग्राउंड की जांच में लगी हुई है। यह एक बुरी तरह उलझी पहेली की तरह है। देखना होगा कि पुलिस इस केस को कैसे सुलझाती है? फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:

Kolkata Doctor Murder Case: ट्रेनी डॉक्टर को हत्या से पहले किया गया था बुरी तरह टॉर्चर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Kolkata Rape Case: कोलकाता रेप केस की लपटें पहुंची भोपाल, AIIMS के 600 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर

Tags :
Crime NewsDewas Crime NewsDewas newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMurder In HotelSai Hotel DewasViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article