मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

बगल में चल रहा था गरबा, तभी 70 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई युवती और फिर जो हुआ...

Dewas Crime News देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले के हाटपिपल्या में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने एक युवती को पानी की टंकी पर देखा। देखते ही देखते युवती पानी की टंकी (Girl Attempts Suicide in Dewas)...
08:39 AM Oct 09, 2024 IST | Amit Sharma

Dewas Crime News देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले के हाटपिपल्या में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने एक युवती को पानी की टंकी पर देखा। देखते ही देखते युवती पानी की टंकी (Girl Attempts Suicide in Dewas) से कूद गई। युवती को फौरन हाटपिपल्या सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पानी की टंकी से कूदी युवती

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देवास जिले के हाटपिपल्या तहसील के पास देर रात गरबा का कार्यक्रम चल रहा था। गरबा स्थल पर शांति बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान भी तैनात थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती 70 फीट ऊंची पानी की टंकी (Attempts to Suicide in Dewas) पर चढ़ गई। देखते ही देखते भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। पुलिस ने युवती को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन युवती नहीं मानी और आखिरकार टंकी से कूद गई।

समझाने के बावजूद नहीं मानी युवती

जानकारी मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती ने किसी की भी नहीं सुनी। देखते ही देखते युवती ने पानी की टंकी से छलांग (Dewas Crime News) लगा दिया। युवती ने दम तोड़ दिया है। युवती ने ऐसा क्यों किया, फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

ये भी पढ़ें: Two Fraud Arrest: एक का डबल करने का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग को पुलिस ने धर दबोचा

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: हाई कोर्ट का आदेश, 23 कलेक्टरों से वसूला जाए 43 लाख 90 हजार रुपए का मुआवजा, 36 साल बाद मिला कोर्ट से इंसाफ

Tags :
Attempts to Suicide in DewasDewas Crime NewsDewas Latest NewsGirl Attempts Suicide in Dewasmadhya pradesh news in hindimp firstMP Latest NewsMP latest News hindiSuicide in Dewaswater tank in Dewas
Next Article