देवास में डिलीवरी बॉय की बेरहमी से पिटाई, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Dewas Delivery Boy देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले में डिलीवरी बॉय के साथ जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। बाइक से टक्कर होने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि 4 से 5 लोगों ने पुलिस के सामने जोमैटो के डिलीवरी बॉय की पिटाई (Dewas Delivery Boy Beaten Up) कर दी। पीड़ित संदीप चौधरी एबी रोड पर स्थित मैना श्री कॉम्प्लेक्स में संतुष्टि रेस्टोरेंट में डिलीवरी का पार्सल लेने जा रहा था।
देवास में डिलीवरी बॉय की पिटाई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एमजी रोड चौराहा के सामने मैना श्री के नजदीक जोमैटो के डिलीवरी बॉय से रॉन्ग साइड से आ रहे एक परिवार का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि रॉन्ग साइड से आ रहे व्यक्ति के परिवार वालों ने आसपास से चार-पांच लोगों को बुला लिया और जोमैटो डिलीवरी बॉय के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान लोगों ने डिलीवरी बॉय का मोबाइल भी तोड़ दिया।
मामूली विवाद में डिलीवरी बॉय के साथ बेरहमी से मारपीट
वहीं, पीड़ित डिलीवरी बॉय का कहना है, "मैं डिलीवरी का सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति रॉन्ग साइड से आ रहा था और वह गाड़ी से टकरा गया। टकराने के बाद उसने बहसबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते उसने मेरे साथ मारपीट भी की। रॉन्ग साइड से आ रहे व्यक्ति के परिवार वालों ने अपने साथियों को बुलाया और जमकर पिटाई की है। इस बाबत सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करा दिया है।"
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सिविल लाइन थाना प्रभारी दीपक यादव ने मामले की पुष्टि (Dewas Delivery Boy Beaten Up) करते हुए कहा, "बीच बाजार में डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। हमने डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है। डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।"
ये भी पढ़ें: Gambling Businessman Arrested: कई बिजनेसमैन फार्म हाउस में खेल रहे थे जुआ, पुलिस की रेड पड़ते ही छूटे पसीने
ये भी पढ़ें: Jabalpur Crime News: ग्रामीणों में आपसी विवाद पर चले पथराव, पुलिस कर्मियों ने बचाई जान