Dewas Kisan News: घुटनों के बल एसडीएम ऑफिस पहुंचा किसान, प्रशासन पर लगाए कार्रवाई नहीं करने के आरोप
Dewas Kisan News: देवास। मध्य प्रदेश में खातेगांव के सावसदड़ा निवासी एक किसान प्रशासन से नाराज होकर अपने बच्चे ओर पत्नी सहित घुटने के बल एसडीएम ऑफिस पहुंचा। एसडीएम को शिकायत करते हुए उसने बताया कि मैं अपनी खेती नहीं कर पा रहां हूं, खेत पर नहीं जा पान के कारण मैं अपने परिवार का पालन-पोषण भी नहीं कर पा रहा हूं। उसने सरकारी अधिकारी को बताया कि पड़ोसी कृषकों ने उसके खेत का रास्ता रोक दिया है।
#Dewas: आखिर क्यों किसान परिवार दंडवत होकर पहुंचा SDM दफ्तर?
मध्य प्रदेश के देवास में एक पीड़ित किसान परिवार न्याय की गुहार लगाने दंडवत होकर SDM दफ्तर पहुंचा। पत्नी और बच्चों के साथ SDM ऑफिस पहुंचे पीड़ित किसान का कहना है, "मेरे पड़ोसी किसानों ने मेरे खेत का रास्ता रोक दिया है,… pic.twitter.com/eCmu2b3lyI
— MP First (@MPfirstofficial) December 12, 2024
कहा, खेतों में जाने का रास्ता नहीं है, फसल खराब हो रही है
एसडीएम से मिलने पहुंचे परेशान किसान ने बताया कि रास्ता रोके जाने की वजह से उसकी मक्का की फसल भी नहीं निकल पाई है जो कि उसके खेत पर ही दो माह से पड़ी हुई है। रास्ता नहीं होने के कारण किसान अपनी फ़सल नहीं निकाल पाया जो की खेत पर खराब हो रही है। इस वजह से परेशान पीड़ित किसान (Dewas Kisan News) न्याय की आस लगाए अपने परिवार के साथ घुटनों के बल खातेगांव एसडीएम के कार्यालय पहुंचा। वहां पर पीड़ित किसान खातेगांव एसडीएम प्रियंका चंद्रावत से मिला तथा उन्हें अपनी समस्या बताई।
एसडीएम में तहसीलदार और पटवारी को भेजने की बात कही
एसडीएम ने बताया कि पीड़ित किसान (Dewas Kisan News) लक्ष्मण की मांग है कि उसके खेत तक पहुंचने का रास्ता दिया जाए। अभी जानकारी है कि यह व्यक्ति विशेष के संबंध में सिविल कोर्ट से केस हार चुका है। एसडीएम प्रियंका चंद्रावत ने बताया कि आदेश के विरोध में न्यायालय में अपील कर सकते हैं। इस संबंध में एसडीएम कार्यालय से कार्यवाही करना संभव नहीं है। एसडीएम ने बताया कि तहसीलदार और संबंधित हलके के पटवारी को खेत पर भेज कर निरीक्षण करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
PM Kisan Yojana: किस महीने आएगी 19वीं किस्त? जानें क्या हैं पीएम किसान योजना..?
Betul Kisan News: धान खरीदी के लिए किसानों से मांगे 500 रुपए, नहीं देने पर किसान हुए परेशान
Seoni Kisan News: सिवनी विधायक एवं समर्थकों ने सरकारी कर्मचारियों के साथ की मारपीट, मचा हंगामा