Dewas Local News: देवास में जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस में अनियमितताएं, चालक पर कार्रवाई
Dewas Local News: देवास। सरकार स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए करोड़ों रूपए खर्च कर रही है। सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में की गई है। इसके बाद भी कई तरह की लापरवाही सामने आ रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल उज्जैन की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने भोपाल रोड़ पर बिना नंबर की एक एम्बुलेंस को गुजरते हुए देखा। उन्होंने काफिला रुकवाकर पायलट से नंबर नहीं होने के बारे में जानकारी ली।
बिना नंबर की एंबुलेंस को रोककर जांच की
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री अपने भ्रमण कार्यक्रम के चलते उज्जैन की तरफ जा रहे थे। तभी भोपाल रोड़ स्थित जेतपुरा के पास उन्हें रास्ते में एक बिना नंबर की एंबुलेंस गुजरते हुए दिखी। उन्होंने काफिला रुकवाकर एंबुलेंस के चालक से चर्चा की और गाड़ी में नंबर नहीं होने को लेकर अपना वाहन पुलिस से चेक करवाने के लिए कहा। इसके बाद जब यातायात पुलिस ने वाहन को थाने ले जाकर चेक किया तो उसमें अन्य अनियमितता भी पाई गईं। पुलिस ने वाहन के जिला मैनेजर से चर्चा कर चालानी कार्रवाई की।
जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने दी सफाई
जननी एक्सप्रेस के पायलट कुंदन कुशवाह ने बताया कि शिप्रा से नाग महाराज फाटे पर मरीज को छोड़ने गया था। वहां से वापस आने पर भोपाल रोड़ जेतपुरा के पास उसे रोका और मंत्री जी ने गाड़ी चेक करवाने की बात कही। एंबुलेंस को थाने लाया गया और गाड़ी को चेक किया गया। गाड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर भी खाली था। एक्सपायरी डेट का अग्निशमन यंत्र रखा था। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिले के मैनेजर को बुलाकर उक्त वाहन की कमियां दूर करवाने के साथ नियमानुसार चालानी कार्रवाई की जाएगी और वाहन सुपुर्द कर दिया जाएगा। चालक ने बताया कि पिछले दिनों एक्सीडेंट के बाद नंबर प्लेट गाड़ी में रखी हुई थी।
यह भी पढ़ें:
MP Govt Job: मोहन सरकार का युवाओं को तोहफा, 5 साल में 5 लाख सरकारी नौकरी