मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

आरोपियों का मुंडन कर जुलूस निकाले जाने पर विधायक ने जताई नाराजगी, एक पुलिसकर्मी लाइन अटैच

Dewas News: (रिपोर्ट- अमित शर्मा): चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के जश्न के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं। आरोप है कि पुलिस (Dewas News) ने आरोपियों को पकड़कर मुंडन कर जुलूस...
01:01 PM Mar 12, 2025 IST | Akbar Mansuri

Dewas News: (रिपोर्ट- अमित शर्मा): चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के जश्न के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं। आरोप है कि पुलिस (Dewas News) ने आरोपियों को पकड़कर मुंडन कर जुलूस निकाला है। बता दें देवास के सयाजी गेट पर भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जितने के बाद लोगों का जश्न मनाने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा था। जिसमें कुछ हुड़दंगियों ने हद करते हुए राहगीरों को परेशान किया व पुलिस से बदतमीजी की। उक्त मामले में बीती रात 9 आरोपियों को मुंडन कर एमजी रोड़ पर जुलूस निकाला गया। जिससे नाराज़ लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी।

विधायक ने जताई नाराजगी

इस मामले में देवास विधायक आज एसपी के दफ्तर पहुंची जहां बंद कमरे में उक्त घटनाक्रम को लेकर चर्चा की गई। विधायक ने एसपी से निर्दोषों पर कारवाई को गलत बताया। मुंडन कर जुलूस निकालना कहीं ना कहीं पुलिस द्वारा ज्यादती करना बताया। वहीं पूरे मामले में अब एसपी ने एडिशनल एसपी को जाँच करने के लिए प्रभारी बनाया है। इस मामले में एसपी पुनीत गहलोत को मामले की निष्पक्ष जांच की बात भी कही है।

आरोपियों को मुंडन कराकर जुलूस निकालने का विरोध

शहर में पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों को मुंडन कराकर जुलूस निकालने का विरोध शहर में भी देखने को मिल रहा है जहां सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम को लेकर लोग नाराजगी जतारा रहे वहीं इसकी जांच की मांग कर रहे हैं। विधायक गायत्री राजे पंवार ने कहा कि ''आरोपियों का मुंडन करना गलत है, ज्यादती की गई। जितने भी आरोपी हैं उनकी जांच करनी चाहिए थी। कुछ आरोपी ऐसे बनाए हैं, जो क्रिमिनल नहीं हैं। उनके परिजन हमारे साथ हैं।

वहीं एसपी पुनीत गहलोत ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी जयवीर भदौरिया को प्रभारी बनाया गया है। सात दिन में पूरी रिपोर्ट वे सौंप देंगे। बेकसूर पर हमला करना गलत है, एक पुलिसकर्मी को लाइन अटैच किया है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम की जांच होगी।

ये भी पढ़ें: Snake In Assembly: विधानसभा में जब कांग्रेस विधायक लेकर पहुंचे सांप, फिर जो हुआ उसे जान उड़ जाएंगे आपके होश!

ये भी पढ़ें: Sunil Sharma Controversy: कांग्रेस के इस बड़े नेता पर हो सकती है कार्रवाई, महिला नेत्री ने लगाए बदनाम करने के आरोप!

Tags :
champions trophy controversyDewas newsDewas News in HindiDewas News Todaydewas policeMadhya Pradesh Newsmp hindi newspolice procession actionpolice tonsure actionदेवास न्यूजदेवास समाचार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article