Dewas News: पटाखे के बारूद से बंदूक बनाकर खेलना पड़ा महंगा, शरारत ने ले ली जान
Dewas News: देवास। बच्चों की शरारत कई बार उन्हीं की जान की दुश्मन बन जाती है। ऐसा ही मामला बागली तहसील के उदयनगर थाना के ग्राम सीवनपानी के 15 वर्षीय विजय के साथ देखने को मिला। बालक को उसके परिजन रविवार देर शाम को गले पर चोट से घायल अवस्था में बागली सिविल अस्पताल लेकर आए। तब तक विजय की मौत हो गई थी। प्रथम दृष्टया बच्चे की मौत डॉक्टर व परिजनों के लिए पहेली जैसी थी।
गले में फंसा था सिक्का
बच्चे के शव परीक्षण व एक्सरे किया गया तो पता चला कि बच्चे के गले में 10 रुपए का सिक्का फंसा है। इससे पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने जब घटना की वजह तलाशी तो पाया कि विजय ने सुतली बम पटाखे का बारूद निकालकर एल्युमीनियम के पाइप के टुकड़े को एक लकड़ी में बांधकर बंदूक बनाई थी। उस पाइप के अंदर सुतली बम का पोटास बारूद निकालकर नाली के अन्दर डाला व पीछे एक सिक्का लगाकर बंदूक की तरह निशाना लगाया। बारूद अचानक पीछे की ओर फट गया और विजय हादसे का शिकार हो गया।
गर्दन में जा घुसा सिक्का
सिक्का धमाके से पाइप के पीछे वाले हिस्से से निकलकर विजय की गर्दन के अंदर घुस गया। गले में चोट से लगातार रक्तस्राव होने पर परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए बागली के शासकीय दवाखाना लेकर आए। लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टर हेमंत पटेल ने विजय को मृत घोषित कर दिया। बच्चे का जब एक्सरे किया गया तो गले में सिक्का दिखा। पोस्टमार्टम किया तो अंदर दस रूपए का सिक्का निकला। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। उदयनगर थाना प्रभारी भगवानसिह बीरा ने मामला दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ें:
बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत: फॉरेंसिक रिपोर्ट ने खोला राज़, कोदो में पाया गया जहरीला पदार्थ!