मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dewas News: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पशुओं को रौंदा, 7 मवेशियों की गई जान

Dewas News: देवास। बीती रात सतवास में एक अज्ञात वाहन के द्वारा सड़क पर बैठीं 7 गायों को टक्कर मार दी गई। इससे तुरंत ही मौके पर 5 गायों की मौत हो गई थी और 2 गायें गंभीर रूप से...
04:54 PM Sep 30, 2024 IST | MP First

Dewas News: देवास। बीती रात सतवास में एक अज्ञात वाहन के द्वारा सड़क पर बैठीं 7 गायों को टक्कर मार दी गई। इससे तुरंत ही मौके पर 5 गायों की मौत हो गई थी और 2 गायें गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिनकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई। यह हादसा देर रात्रि का था, जहां सतवास के इंदौर-हरदा मार्ग पर एक अज्ञात वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक हुआ।

घायल गायों को गोशाला छोड़ा

मामला सतवास थाना पुलिस स्टेशन का है। सड़क पर गायें बैंठी हूई थीं। इस दौरान एक अज्ञात वाहन तेज रफ्तार में चला आ रहा था। उसने मवेशियों पर ध्यान नहीं दिया और उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गया। इससे पांच गायों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गईं। जब इसकी सूचना नगर के लोगों को लगी तो वे बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने गायों को ट्रैक्टर और ट्रॉली के माध्यम से गोशाला पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के लिए पशुओं के डॉक्टर को बुलाया गया लेकिन तब तक दोनों घायल गायों ने भी दम तोड़ दिया था।

लोगों ने किया जमकर हंगामा

वहीं, इस घटना से आक्रोशित नगर के हिंदू समाज के लोगों ने सतवास थाना पहुंचकर कन्नौद sdm प्रवीण प्रजापति को ज्ञापन सौंपा। और मांग की है कि तुरंत ही वाहन चालक को पकड़ा जाए और आए दिन हो रहे गोवंश की घटना को लेकर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। बता दें कि सतवास पुनासा मार्ग पर भी देर रात्रि में बड़ी सख्या में सब्जी के वाहन चालक तेज गति के साथ वाहन चलाते है,जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। मवेशियों के बीच रोड पर बैठने से भी कई हादसे होते हैं, जिस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

MP Atithi Shikshak: एमपी में 75 हजार अतिथि शिक्षकों के लिए बुरी खबर, स्थाई नौकरी के लिए देगी होगी परीक्षा, आरक्षण भी मिलेगा

MP Chief Secretary: एमपी के 35वें मुख्य सचिव होंगे प्रदेश के सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी अनुराग जैन, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटेंगे

Tags :
Crime NewsDewas newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsseven cows diedVehicle hit cattlevehicle ran over cowsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article