Dewas News: आसामाजिक तत्वों ने मंदिर की मूर्तियों को किया अस्त-व्यस्त, जांच में जुटी पुलिस

Dewas News: देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में स्थित सतवास के ग्राम पांगरी में सोमवार को किसी आसामाजिक तत्वों के द्वारा हनुमान मंदिर में स्थित शिवलिंग की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मंदिर में कांच की बनी रामसीता...
dewas news  आसामाजिक तत्वों ने मंदिर की मूर्तियों को किया अस्त व्यस्त  जांच में जुटी पुलिस

Dewas News: देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में स्थित सतवास के ग्राम पांगरी में सोमवार को किसी आसामाजिक तत्वों के द्वारा हनुमान मंदिर में स्थित शिवलिंग की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मंदिर में कांच की बनी रामसीता के फोटो को भी तोड़ दिया गया। साथ ही मंदिर के बाहर स्थित शनि भगवान की मूर्ति को भी स्थान से हटा दिया गया। बताया जा रहा है कि मंदिर की दूरी गांव से अधिक है, जिसका फायदा उठाकर किसी आसामजीक तत्वों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया।

मूर्तियों को किया अस्त-व्यस्त

देर शाम जब प्रतिदिन की तरह मंदिर में दीपक लगाने पहुंचे ग्राम के ही चंपालाल और जगदीश ने देखा कि मंदिर में रखी मूर्तियों को उनके स्थान से हटाकर अस्त-व्यस्त कर दिया गया। तो उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ही ग्राम के लोगों को दी। इसके बाद बड़ी संख्या में मंदिर में एकत्रित ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही तुरंत थाना प्रभारी आशीष राजपूत अपने स्टाफ के साथ मौके स्थल पर पहुंचे। उनके द्वारा ग्रामीणों से चर्चा कर मंदिर में क्षतिग्रत हुई मूर्ति की स्थिति का जायजा लिया गया।घटना स्थल का जायजा लेने के बाद थाना प्रभारी द्वारा देर रात्रि में मंदिर पर एक स्थाई जवान को भी तैनात किया गया।

मंदिर की रखवाली के लिए गार्ड तैनात

अधिकारी ने मंदिर में ताला लगा दिया और सुबह मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डांग स्काउट टीम को बुलवाया गया। प्रथम सूचना पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। गांव के ग्रामीण नारायण यादव, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण पटेल, विजय विश्वकर्मा ने बताया की इस मंदिर में पूर्व में मंदिर की घंटी चोरी हो गई थी।

आज शिवजी के शिवलिंग में लगे पीतल के शेष नाग को भी असामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिर के पीछे उखाड़ के फेंक दिया गया और शनि देव की मूर्ति को स्थान से हटा दिया गया। इस घटना के बाद से पांगरी के हिंदू समाज के ग्रामीणजनों में काफी आक्रोश है। उक्त घटनाक्रम में ग्रामीण जनों ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: Singrauli News: नहीं रुक रही 108 एंबुलेंस ड्राइवरों की मनमानी, लापरवाही ने ली बच्चे की जान

ये भी पढ़ें: Doctor Shot Morena: क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर को मारी गोली, मची अफरा-तफरी

Tags :

.