Dewas News: नर्मदा नदी पर बने पुल में हुआ छेद, हो सकता है बड़ा हादसा!
Dewas News: देवास। हरदा जिले को देवास जिले से जोड़ने वाले NH 59A के मध्य पड़ने वाली नर्मदा नदी पर बना पुल कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। लगभग 700 मीटर लंबे इस पुल पर से रोजाना हजारों हल्के चौपहिया एवं भारी वाहन गुजरते हैं। राज्य में हो रही भारी वर्षा के चलते इस पुल पर अनेकों जगह छेद हो चुके हैं जिनकी समय-समय पर मरम्मत की गई है परन्तु फिर भी किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका लगातार बनी हुई है।
40 वर्ष पुराना है पुल, रोज गुजरते हैं हजारों वाहन
इंदौर, बैतूल से होकर नागपुर जाने वाले वाहन भी यहां से गुजरते हैं। इनके अलावा भी रोजाना हजारों हल्के और भारी वाहन यहां से गुजरते हैं। इस पुल का निर्माण लगभग 40 वर्ष पूर्व करवाया गया था। तब से अब तक यह कई बार क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसकी स्थानीय प्रशासन समय-समय पर मरम्मत करवाता रहता है।
मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते इस पुल पर एक बार फिर से कई जगह गड्ढे ओर और छेद हो गए हैं जिसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं क्षतिग्रस्त जगहों पर 5×20 फिट की स्टील प्लेट लगाकर छेदों की मरम्मत कर दी है।
नर्मदा का जलस्तर बढ़ने पर हो सकता है हादसा
फिलहाल ग्रामीणों की सतर्कता के कारण यहां कोई भी संभावित हादसा होने से टल गया है परन्तु लगातार अधिक वर्षा ओर बांधों के गेट खुलने के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इस जर्जर पुल की निगरानी एवं मरम्मत का कार्य अत्यावश्यक है, नहीं तो निकट भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
Debt on MP Government: कर्ज के बोझ तले दबी मोहन यादव सरकार, 3.73 लाख करोड़ तक पहुंचा कुल कर्जा