Dewas News: किसान की गेहूं की फसल में लगी आग, लाखों का नुकसान

Dewas News: देवास। जिले के नेमावर क्षेत्र के गुराड़िया फाटे के पास किसान की खडी गेहूं की फसल मे शुक्रवार को भीषण आग का तड़ाव देखने को मिला। जानकारी के अनुसार किसान की तकरीबन 7 से 10 एकड़ की फसल...
dewas news  किसान की गेहूं की फसल में लगी आग  लाखों का नुकसान

Dewas News: देवास। जिले के नेमावर क्षेत्र के गुराड़िया फाटे के पास किसान की खडी गेहूं की फसल मे शुक्रवार को भीषण आग का तड़ाव देखने को मिला। जानकारी के अनुसार किसान की तकरीबन 7 से 10 एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई। इसके चलते किसान का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग लगने कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूत्रों के अनुसार बीजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना बताया गया। वहीं, स्थानीय किसानों के द्वारा अपने बोरिंग चालू कर दी। ट्रैक्टरों से पानी का छिड़काव कर आग को काबू मे करने के लिए कई जतन किए गए।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड हुई खराब 

ग्रामीण क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची। इसके पूर्व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास भी किया गया लेकिन इस बीच नेमावर नगर परिषद की लचर व्यवस्था देखने को मिली। फायर ब्रिगेड मौके पर खराब हो गई। फायर ब्रिगेड को धक्का लगाते लोग दिखाई दिए। लोगों ने परिषद की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाए।

Dewas News

आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान

फसल मे आग लगने की सूचना जैसे ही किसान को मिली तो उसने आसपास के किसानों (Dewas News) को जानकारी दी। इसके बाद में ग्रामीणों ने अपने निजी बोरिंग चालू कर आग को बुझाया। बाद में नगर निगम की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया। आग लगने के बाद लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। लेकिन, अभी इसका आंकलन किया जा रहा है। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।

(देवास से अमित शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Inspector Heart Attack: ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को आया हार्ट अटैक, इलाज के दौरान मौत

यह भी पढ़ें: Ujjain Local News: आस्था का अटूट विश्वास, मन्नत पूरी होने पर धधकते अंगारों के ऊपर से नंगे पांव निकले सैकड़ों श्रद्धालु

Tags :

.