Dewas News: 10 लाख की फिरौती कर अपहरण करने वाले गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार
Dewas News: देवास। जिले के टोक खुर्द थाना अंतर्गत दीवाली पर्व पर नई आबादी क्षेत्र से 4 वर्षीय नाबालिग के अपहरण की वारदात सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम घटित की। आरोपियों को ढूंढने के लिए थाना पिपलरावा और थाना टोंक खुर्द सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने दबिश देना शुरू किया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि दीपावली महापर्व के चलते लक्ष्मी माता पूजन के दिन तो टोंक खुर्द क्षेत्र के नई आबादी के रहने वाले 4 वर्षीय बालक का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर लिया था।
आरोपी को पकड़ने में कई थाने की पुलिस
फरियादी भावना बाई पति अर्जुन भाटी निवासी ग्राम अंतरालीया आष्टा जिला सीहोर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके चार वर्षीय बालक को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया। काफी खोजने पर जब मासूम नहीं मिला तो थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने भी अपने सारे पैतरें अपना लिए और पूरा जाल फैला दिया। मुखबिर तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही कुमारिया बानंवीर से आरोपी धर्मेंद्र सिंह पिता राय सिंह राजपूत को तलाश करने के लिए चार टीमें बनाई गई।
आरोपी ने कुबूला आरोप
सूचना मिलने पर कुमारिया बनवीर बस स्टैंड के पास शासकीय स्कूल और अन्य स्थानों पर पुलिस ने रेड मारी। इसी बीच आरोपी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की। आरोपी द्वारा 4 वर्षीय बालक का अपहरण करना स्वीकार किया गया और 10 लाख की फिरौती मांगने के लिए दयाराम कंजर जो कि कंजर डेरा पीपरलरावा निवासी के घर पर छुपा कर रखना बताया। आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया और आरोपी के निशानदेही पर कुमारिया बनवीर के घने जंगल में मध्य रात्रि 2.20 बजे पुलिस ने बच्चे को रेस्क्यू किया। आरोपी धर्मेंद्र सिंह,दयाराम, नीलेश को गिरफ्तार कर नाबालिग चार वर्षीय बालक को अपहरण से मुक्त कराया।
ये भी पढ़ें: Betul News: थ्रेसर मशीन में फंसकर गई युवक की जान, दीपावली के दिन बुझा घर में चिराग
ये भी पढ़ें: Shahdol Crime News: दहशत फैलाने के लिए बदमाश ने युवक पर किया तलवार से हमला, मौके से हुआ फरार