Dewas News: स्कूल में पढ़ाई के लिए जान दांव पर लगाकर नदी पार करते हैं बच्चे!
Dewas News: खातेगांव। एक तरफ तो सरकारें और प्रशासन चाहते हैं कि सभी बच्चे स्कूल में पढ़ें, दूसरी ओर उन्हें इसके लिए जरूरी सुविधाएं भी मुहैया नहीं करवाई जा रही है। शिक्षा की रोशनी से भविष्य रोशन हो, इसके लिए बच्चे अपनी जान दांव पर लगाकर नदी पार कर स्कूल आते-जाते हैं। स्थानीय जनता सहित प्रदेश कांग्रेस ने भी इस संबंध में प्रशासन से मांग की है।
सैंकड़ों बच्चे पढ़ाई के लिए दांव पर लगाते हैं जान
यह पूरा मामला खातेगांव के जियागांव का है। यहां पर स्कूल जाने के लिए जियागांव के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं को जामनेर नदी पार करना पड़ता है। नदी का जलस्तर बारिश के मौसम में पानी की आवक से काफी ज्यादा बढ़ जाता है जिससे बहाव भी तेज हो जाता है। ऐसे में जरा सी लापरवाही से पैर फिसलने का डर भी रहता है और इस नदी को पार करते वक़्त बहने की अशंका बनी रहती है।
नदी से जान दाव पर लगाकर अपने भविष्य को बेहतर घढ़ने के लिए नदी पार करते है। मामला खातेगांव के जियागाँव ओर पुरानी गाँव के मध्य जामनेर नदी का जहाँ तेज बारिश के बाद जामनेर नदी मे तेज होता है ऐसी मे रपटे पर पैर फिसलने का डर भी रहता है, इस नदी को पार करते वक़्त बहने की अशंका बनी रहती है।
प्रशासन को दिया ज्ञापन
स्कूल जाने वाले बच्चों में कई बेटियां और छोटे बच्चे भी शामिल हैं जिनके साथ कोई अनहोनी होने की आशंका हमेशा बनी रहती है। ऐसे में यहां के नागरिकों सहित यूथ कांग्रेस नेता राहुल इनानिया ने प्रशासन को ज्ञापन देते हुए कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि शिक्षा के लिए बेटियों को जान दांव पर लगाकर नदी से गुजरना पड़ता है। अतः जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए।
इस पूरे मामले पर बोलते हुए ज.पी.सी.ई.प. कीपी राजोरिया ने कहा कि इस संबंध में ग्राम पंचायत को निर्देशित किया गया है ताकि उन्हें नदी पार करने में किसी तरह की बाधा न हो।
यह भी पढ़ें: