मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dewas News: जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे ग्रामीण, शासन-प्रशासन है खामोश!

Dewas News: देवास। देवास जिले से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एक गांव के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर एक नदी को पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामला सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र का है। यहां के ग्राम...
01:44 PM Oct 08, 2024 IST | MP First

Dewas News: देवास। देवास जिले से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एक गांव के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर एक नदी को पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामला सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र का है। यहां के ग्राम पटाड़िया ताज़ के किसान नदी को पार करते नजर आ रहें है। सिंगल तार पर चलतें हुए किसान नदी के इस पार से उस पार तक अपने खेतों में जान हथेली पर रखकर जाने को मज़बूर हैं। किसानों का कहना है क़ि उन्होंने कई बार शासन-प्रशासन और स्थानीय नेता विधायक को भी समस्याओं से अवगत कराया लेकिन समस्या का आज तक समाधान नहीं हुआ।

नेता सिर्फ चुनावी वादे के लिए आते हैं

किसानों का कहना है कि वे इस बात को मीडिया के सामने भी नहीं बताते क्योंकि मीडिया में आने के बाद शासन-प्रशासन द्वारा इन तारों को हटा दिया जाता है। इससे वह अपने खेत तक नहीं पहुंच पाते। उन्होंने कहा कि उनकी जुगाड़ क़ी सुविधा से भी वह वंचित हो जाते हैं। नेता सिर्फ चुनाव के समय वादे तो कर जाते है। चुनाव के बाद वादे झूठे साबित हो जाते हैं। बता दें क़ि उक्त मामला सोनकच्छ विधानसभा के ग्राम बेराखेड़ी व पटाड़िया ताज़ का है। इन दोनों गांवों के लोग अपने खेतों तक जाने के लिए जान जोखिम में डालकर तार के सहारे नदी को पार करते है।

जल्द हो पुलिया का निर्माण

कई बार तार पर जाते हुए हादसे भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने गुहार लगाई है क़ि जल्द पुलिया का निर्माण किया जाए ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार का कोई हादसा न हों। किसान अपने खेतों तक आसानी से पहुंच सकें। सरकार को भी इन किसानों की बात एक बार जरूर सुन लेना चाहिए। अगर तार टूटने से कोई बड़ी जनहानि हो गई तो इसका जिम्मेवार कौन होगा? ग्रामीणों में भी सरकार से यही उम्मीद है कि एक दिन उनके नेता तक उनकी बात जरूर पहुंचेगी और वे यहां पर पुलिया का निर्माण कराएंगे।

यह भी पढ़ें:

Bhopal MD Drugs: MD ड्रग्स को लेकर MP Police और Gujarat ATS बड़ी कार्रवाई, 1800 करोड़ से ज्यादा की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद

Dhumavati Temple Datia: इस मंदिर में सुहागन स्त्रियां नहीं कर सकती देवी मां के दर्शन, नमकीन का लगता है भोग

Tags :
CM Mohan yadavcrossing the river by hanging on the wireDewas newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRural NewsSonkatch AssemblySonkatch RiverVillagers crossing the river risking their livesएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article