Dewas Police News: मां के साथ हुई मारपीट तो नाबालिग आत्महत्या करने पहुंची, पुलिस ने ऐसे बचाया
Dewas Police News: देवास। देवास जिले में कन्नौद थाना क्षेत्र अन्तर्गत डोकाकुई में एक नाबालिग लड़की द्वारा खुदकुशी का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। आत्महत्या के लिए लड़की कुएं पर पहुंच गई और वह कुएं की पाल पर बैठ गई। कुएं की पाल पर उसे बैठे देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका को सुरक्षित बचाने के लिए एक महिला आरक्षक को लड़की के पास भेजा। महिला आरक्षक ने लड़की से बातचीत कर उसे समझाया-बुझाया और जिंदगी की कीमत समझाई। इसके बाद उसे सुरक्षित तरीके से कुएं की पाल से हटाया गया। बालिका परिजनों के साथ मारपीट के चलते नाराज थी।
बालिका की मां के साथ कुछ लोगों ने की थी मारपीट
किसी मामले में बालिका की मां के साथ मारपीट करने की वजह से लड़की इतनी परेशान हो गई थी कि उसने अपनी जान देने की सोच बना ली थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। नाबालिग बालिका को बचाने में कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी, उनि दीपक भोंडे, आरक्षक निकेतन परमार, शैलेंद्र करमोदिया, आरक्षक मुस्कान चौहान का सराहनीय योगदान रहा। एसपी पुनीत गेहलोद ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
बालिका को बचाने में महिला आरक्षक, टीआई की रही मुख्य भूमिका
लड़की को बचाने वाली वाली आरक्षक (Dewas Police News) मुस्कान चौहान ने बताया कि टीआई के निर्देश पर मैं धीरे-धीरे बालिका के पास पहुंची। वह एक पतली मुंडेर पर कुएं में पैर लटका कर बैठी थी। मैंने कुछ दूर पहुंचकर उससे कहा कि तुम्हारी मदद करने आई हूं लेकिन कुछ नहीं बोली। मैंने कहा कि मुझसे बात करो, मैं तुम्हारी बहन जैसी हूं। इस दौरान दो-तीन बार बालिका ने कहा कि दीदी आप आगे आए तो मैं कूद जाऊंगी। इस पर मैं कुछ दूरी पर बैठ गई।
आरक्षक मुस्कान ने बताया कि लड़की का कहना था कि मैं मरना चाहती हूं और मुझे मदद की कोई जरूरत नहीं है, दीदी आप चले जाओ। बातचीत करते-करते मैं उसके पास पहुंची और दो-तीन फीट दूर से छलांग लगाकर उसकी कमर में हाथ डालकर उसे जमीन पर गिरा दिया। उसने छूटने का प्रयास भी किया लेकिन मैंने छोड़ा नहीं। इसके बाद सभी आ गए और मैं उसे गले लगाकर कुएं से दूर ले गई। अधिकारी अगर साथ नहीं होते तो मुझमें भी इतनी हिम्मत नहीं आती।
लड़की को बचाने के लिए कन्नौद थाना प्रभारी ने बनाई योजना
तहजीब काजी ने लड़की से 40 मिनट तक संवाद किया। थाना प्रभारी (Dewas Police News) ने बताया कि हम क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान करीब 8.30 बजे सूचना मिली कि ग्राम डोंकाकुई में एक बालिका सुबह 6 बजे से कुएं की पाल पर बैठी है। वह किसी की बात नहीं मान रही है और रो रही है। वह ऐसा क्यों कर रही है, यह कारण भी नहीं बता रही है। कोई पास जाता है तो वह कुएं में कूदने का प्रयास कर रही है। ऐसे में सूचना पर हम टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
मौके पर लगी भीड़ को हटाकर 40 मिनट तक पुलिस ने की लड़की से बात
कन्नौज पुलिस (Dewas Police News) ग्राम डोका कोई में पहुंची तो सबसे पहले वहां एकत्रित भीड़ को मौके से हटाया। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से बातचीत करते हुए आरक्षक मुस्कान चौहान को धीरे- धीरे बालिका के पास भेजा। मुस्कान बालिका से कुछ दूर जमीन पर बैठ गई और उससे बातचीत कर काउंसलिंग की। जरा भी जल्दबाजी करते तो बालिका कुएं में कूद सकती थी इसलिए आरक्षक मुस्कान ने उसे अपनी बातों में उलझाए रखा और 40 मिनट तक बात करते हुए बालिका को समझाते हुए उसकी जान बचाई।
पुलिस ने आरोपियों पर किया प्रकरण दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की की मां के साथ आरोपियों ने मारपीट की थी। इसके बाद में नाबालिक लड़की ने डर से कुएं में कूदने जैसा कठोर कदम उठाने की सोची। पुलिस (Dewas Police News) ने आरोपी संतोष पिता हर नाम वितोष पिता हरनाम निवासी डोका कुई के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:
Jabalpur Crime News: साले ने पत्नी के साथ मिलकर सिर पर हथौड़ा मार की थी जीजा की हत्या
MP Nursing Exam: नर्सिंग छात्र ढाबे पर खुलेआम दे रहे हैं प्रैक्टिकल एग्जाम, वीडियो आया सामने