मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dewas Police News: डीआरपी लाइन में पुलिस ने मनाया रंग पंचमी का त्यौहार, जमकर उड़ाया रंग और गुलाल

प्रतिवर्ष होली और रंग पंचमी के अवसर पर कानून व्यवस्था के तहत पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी रहती है। ऐसे में वह अपने परिवार के साथ होली नहीं मना पाते हैं।
03:21 PM Mar 20, 2025 IST | Sunil Sharma

Dewas Police News: देवास। देवास की डीआरपी लाइन में पुलिस द्वारा आज गुरुवार को रंग पंचमी का त्यौहार बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे। पुलिस परिवार में होली का जमकर उत्साह देखने को मिला जहां पर उन्होंने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया और डीजे की धुन पर डांस करते हुए नजर आए। पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि होली एवं रंग पंचमी का त्योहार देवास शहर में बड़े ही शांति के साथ संपन्न हुआ है जिसमें पुलिस की अहम भूमिका रहती है। अब पुलिस जवान त्यौहार मना रहे हैं जिनमें काफी उत्साह दिख रहा है।

पुलिस लाइन में होली के गानों पर जमकर थिरके पुलिसकर्मी

पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत, एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया, सी एस पी दिसेश अग्रवाल और पुलिस कर्मियों द्वारा एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी वहीं होली के गीतों पर एसपी सीएसपी डांस करते हुए नजर आए। पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था को देखते हुए होली और रंग पंचमी के पर्व पर पुलिस (Dewas Police News) द्वारा होली नहीं बनाई गई थी लेकिन आज होली मिलन समारोह के दौरान पुलिसकर्मी एक दूसरे को रंग गुलाल लगा रहे हैं। साथ ही होली के गीतों पर उत्साह के साथ डांस भी कर रहे हैं। आज हमारे पुलिस परिवार द्वारा होली मिलन समारोह रखा गया था जिसमें जिले के पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

रंग पंचमी पर कानून व्यवस्था को देखते हुए नहीं बनाई थी होली

मीडिया से बात करते हुए पुलिसकर्मियों ने बताया कि प्रतिवर्ष होली और रंग पंचमी के अवसर पर कानून व्यवस्था के तहत पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी रहती है। ऐसे में वह अपने परिवार के साथ होली नहीं मना पाते हैं लेकिन आज जब पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ तो पुलिसकर्मियों (Dewas Police News) के परिवार भी इस दौरान मौजूद रहे और उन्होंने वहां पर जमकर होली खेली।

(देवास से अमित शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Indore Police News: देश में पहली बार करीब 200 वकीलों पर एक साथ FIR, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होगा कार्रवाई

MP Police Recruitment: मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में बंपर भर्ती, 8500 से अधिक नई भर्तियां

Police Holi Gwalior: “पुलिस की होली” में जमकर उड़ा गुलाल, अफसरों ने रैंक भूलकर परिवार के साथ की मस्ती, लगाए ठुमके

Tags :
dewas city newsdewas policeDewas Police CommissionerDewas Police Newsholi 2025Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Police newsRang Panchamirang panchmi 2025एमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article