मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dhan Dhanyan Yojana 2025: किसान धन धान्य योजना से बदलेगी किसानों की किस्मत, नई योजना का इन जिलों को मिलेगा लाभ!

Dhan Dhanyan Yojana 2025: बजट। संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस बजट में किसानों के लिए एक नई योजना की घोषणा की गई है।
01:19 PM Feb 01, 2025 IST | Pushpendra

Dhan Dhanyan Yojana 2025: बजट। संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस बजट में किसानों के लिए एक नई योजना की घोषणा की गई है। इस योजना का नाम पीएम धन धान्य कृषि योजना है। संसद में वित्त मंत्री बजट पेश कर रही हैं। निर्मला सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट होगा। इससे वह इस पद पर सबसे अधिक बजट पेश करने वाले मोरारजी देसाई (6 बजट) का रिकॉर्ड पीछे छोड़ चुकी हैं। यह बजट मोदी 3.0 सरकार के लिए अहम माना जा रहा है।

पीएम धन धान्य योजना

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2025-26 पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए एक नई योजना की घोषणा की। यह योजना पीएम धन धान्य कृषि योजना के नाम से जानी जाएगी। किसानों को इस योजना का काफी लाभ मिलेगा। वित्त मंत्री ने अपने भाषण के दौरान बताया कि इस धन धान्य योजना का लाभ कम उपज वाली जगहों पर मिलेगा और वहीं इस योजना को शुरू किया जाएगा।

इतने जिलों को कवर किया जाएगा

वहीं, 1.7 करोड़ किसानों को इस योजना के जरिए मदद मिलेगी। इस योजना को राज्यों के साथ मिलकर चलाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, इस स्कीन के अंतर्गत 100 जिलों को कवर किया जाएगा और यह ऐसे जिले होंगे, जहां पर उत्पादन कम होता है। इस पीएम धन धान्य योजना के अंतर्गत आने वाले राज्यों में उत्पादकता बढ़ाने, खेती में विविधता लाने, सिंचाई और उपज के बाद भंडारण की क्षमता मजबूत करने में मदद मिलेगी। कुल मिलाकर किसानों के लिए एक और नई योजना इस बार आई है। देखना होगा कि इस योजना से किसान किस तरह लाभ ले पाते हैं?

यह भी पढ़ें:

Budget For MP Farmers: खुशहाली वाला बजट, किसानों के लिए KCC लिमिट बढ़ाई, 65 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ

Budget 2025 Live: संसद में बजट पेश, किसानों और लघु उद्योगों के लिए हुई बड़ी घोषणाएं

Tags :
2025 budgetBudgetBudget 2025Budget 2025 expectationsBudget 2025 HighlightsBudget 2025 Key AnnouncementBudget 2025 LiveBudget 2025 LIVE UpdatesBudget 2025 Newsbudget latest newsbudget LIVEBudget LIVE Newsbudget newsbudget updatesDhan Dhanyan YojanaDhan Dhanyan Yojana 2025finance ministerfm nirmala sitharamanGeneral budget 2025Hindi NewsIndia BudgetIndia Budget 2025Kisan Dhan Dhanyan Yojananew schemenew scheme for farmersNirmal Sitharaman Livenirmala sitharamanNirmala Sitharaman Speech Livepm modiPolitics newsscheme for farmersTop NewsTrending Newsunion budgetUnion Budget 2025Union Budget 2025 IndiaUnion Budget 2025 LIVEViral Newsइनकम टैक्सकिसान धन धान्य योजनाकेंद्रीय बजटधन धान्य योजनानिर्मला सीतारमणपीएम धन धान्य कृषि योजनापीएम मोदीबजटबजट 2025बजट लाइव ब्लॉगमहंगाईयूनियन बजट 2025राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article