Indore : धार भोजशाला पर 15 जुलाई तक इंदौर हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगा ASI, 22 जुलाई को सुनवाई
Dhar Bhojshala Case Hearing Indore HC : इंदौर। मध्यप्रदेश की धार की भोजशाला मामले में इंदौर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने अब भारतीय सर्वेक्षण विभाग को भोजशाला को लेकर रिपोर्ट पेश करने के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया है। हाईकोर्ट 22 जनवरी को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा।
ASI 15 जुलाई तक पेश करेगा जांच रिपोर्ट
इंदौर हाईकोर्ट ने दो दिन बाद आज 4 जुलाई को फिर धार की भोजशाला के मामले में सुनवाई की। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने भारतीय सर्वेक्षण विभाग को कहा कि इस मामले में 15 जुलाई तक हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दी जाए। हाईकोर्ट अब 22 जुलाई को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा। इससे पहले मुस्लिम पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पक्ष रखा और भारतीय सर्वेक्षण विभाग की जांच पर सवाल उठाए।
भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने मांगा था समय
धार की भोजशाला मामले में 2 जुलाई को भी इंदौर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। तब भारतीय सर्वेक्षण विभाग की ओर से कोर्ट में आवेदन पेश किया गया था। जिसमें भोजशाला मामले में रिपोर्ट पेश करने के लिए 4 सप्ताह का समय मांगा गया था। हाईकोर्ट में सर्वेक्षण विभाग की ओर से बताया गया कि भोजशाला मामले को लेकर और तथ्य जुटाने के लिए समय मांगा गया।(Dhar Bhojshala Case Hearing Indore HC)
अब तक हुई खुदाई की रिपोर्ट दें- HC
इंदौर हाईकोर्ट ने भारतीय सर्वेक्षण विभाग को भोजशाला की रिपोर्ट तैयार करने के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि अभी तक जितनी भी खुदाई और जांच पड़ताल की गई है, उसकी रिपोर्ट 15 जुलाई तक हाईकोर्ट में पेश की जाए। जिसके चलते अब सर्वेक्षण विभाग को 15 जुलाई तक यह रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश करनी होगी। हाईकोर्ट अब 22 जुलाई को इस मामले में सुनवाई करेगा।
यह भी पढ़ें : Dhirendra Shastri Birthday: धीरेंद्र शास्त्री की अपील के बावजूद पहुंचे हजारों लोग, अलर्ट मोड पर रहा
यह भी पढ़ें : Madhya Padesh News: पीएम मोदी से सड़क बनवाने की अपील कर वायरल हुई यह महिला