मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dhar Bhojshala Case: भोजशाला पर सर्वेक्षण विभाग को 1 सप्ताह में करनी होगी रिपोर्ट पेश, जैन समाज ने किसका किया विरोध?

Dhar Bhojshala Case: धार। धार की भोजशाला में भारतीय सर्वेक्षण विभाग के द्वारा जांच की जा रही है। आज भारतीय सर्वेक्षण विभाग को अपनी एक रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश करनी थी लेकिन भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने चार सप्ताह का...
10:31 PM Jul 02, 2024 IST | Pushpendra

Dhar Bhojshala Case: धार। धार की भोजशाला में भारतीय सर्वेक्षण विभाग के द्वारा जांच की जा रही है। आज भारतीय सर्वेक्षण विभाग को अपनी एक रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश करनी थी लेकिन भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने चार सप्ताह का समय इंदौर हाई कोर्ट से मांगा है। फिलहाल, अब इस पूरे मामले में 4 जुलाई को इंदौर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।

रिपोर्ट पेश करने के लिए चार सप्ताह का समय

भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा धार की भोजशाला को लेकर जांच की जा रही है। वहीं, भारतीय सर्वेक्षण विभाग को आज इंदौर हाई कोर्ट में एक कंपलीट रिपोर्ट पेश करनी थी लेकिन इंदौर हाई कोर्ट के समक्ष विभाग ने जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा।

अब अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी। इस मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका लगाई है जिस पर भी आने वाले दिनों में सुनवाई होनी है।

जैन समाज भी कर रहा विरोध

धार की भोजशाला में ASI द्वारा किए गए सर्वे में आज इंदौर हाई कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत करना है। आज 103 वे दिन भी विभाग के अधिकारी भोजशाला पहुंचे और दस्तावेज तैयार करने में जुटे रहे। इसी के साथ हिंदू और जैन समाज के भी भोजशाला पहुंचे और सत्याग्रह में शामिल हुए।

सत्याग्रह में पहुंचे जैन समाज के लोगों ने इंदौर हाई कोर्ट में भोजशाला को लेकर जैन समाज की तरफ से दाखिल की गई याचिका का धार के जैन समाज ने पुरजोर विरोध किया। उनका कहना था कि धार की भोजशाला को लेकर सालों से चलाए जा रहे आंदोलन में संपूर्ण जैन समाज साथ रहा है। पूरे सर्वे के दौरान भी जैन समाज हिंदू समाज के साथ खड़ा रहा।

इसलिए इंदौर हाई कोर्ट में जो याचिका दाखिल की गई है उसका उन्होंने पुरजोर विरोध किया। गौरतलब है की एक जुलाई को इंदौर हाई कोर्ट में विश्व जैन संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सलेकचंद्र जैन ने इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने दावा किया है कि भोजशाला में जैन संप्रदाय से जुड़ी संस्कृति के देवी-देवताओं की मूर्तियां निकली है जिससे यहां जैन गुरुकुल होने का दावा किया गया।

यह भी पढ़ें: Hathras Stampede News: हाथरस में भगदड़ मचने से 100 से अधिक लोगों की मौत, चीफ सेक्रेटरी सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद

Tags :
BhojshalaDhar Bhojshala CaseDhar NewsIndore High CourtJain CommunityLatest NewsMP newsMP News in HindiViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article