मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dhar Crime News: पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, नोट भी बरामद

Dhar Crime News: धार। धार के बदनावर में नकली नोट से सामान खरीदे जाने का मामला सामने आया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार यहां गत बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार में ग्राम खेड़ा निवासी जितेंद्र पिता कैलाश गिरवाल...
01:18 PM Aug 06, 2024 IST | Anand Agnihotri

Dhar Crime News: धार। धार के बदनावर में नकली नोट से सामान खरीदे जाने का मामला सामने आया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार यहां गत बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार में ग्राम खेड़ा निवासी जितेंद्र पिता कैलाश गिरवाल अपनी दो बकरियां बेचने के लिए आया था। जहां उसने 6000 रुपए में बकरी बेच दी थी तथा बदले में उसे 200-200 के नोट मिले थे। जब वह बकरी बेचकर बाजार में सामान खरीदने गया तो उसे दुकानदार ने बताया कि 200 के यह नोट नकली हैं। इस पर आवेदक ने पुलिस थाने पर लेखी आवेदन दिया था।

CCTV फुटेज से ढूंढें आरोपी

इस शिकायत से पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को अवगत कराया तो उन्होंने वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीओपी शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन में टीआई दीपकसिंह चौहान के नेतृत्व में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम बनाई गई। इस मामले में आरोपी अज्ञात थे।

ऐसे में नगर के कई सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया तो पता चला कि दोनों आरोपियों ने आवेदक जितेंद्र से बकरी खरीद कर उसे नोट दिए थे और अपनी मोटरसाइकिल नंबर एमपी 13 डीटी 6192 पर बैठकर तथा बकरियों को बीच में लेकर बड़नगर जिला उज्जैन की ओर गए हैं। जिस पर मुखबीर से जानकारी जुटाई तो ज्ञात हुआ कि दोनों व्यक्ति साजिद पिता सईद शाह एवं शाहरुख पिता सईद शाह दोनों निवासी कालिदास पथ बड़नगर (Dhar Crime News) के होना पाए गए।

आरोपियों के पास से 30 नकली नोट भी हुए बरामद

आरोपीगण के नाम ज्ञात होते ही टीम ने दबिश दी तो पता चला कि दोनों व्यक्ति इन बकरियों का सौदा करने बड़नगर से बदनावर की ओर जा रहे हैं। जिस पर दोनों को मोटरसाइकिल व बकरियों के साथ पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया और तलाशी में दोनों के पास 200 रुपए के 10 नोट निकले। उन्होंने पूछताछ में बताया कि हमने यह नोट कानवन निवासी नरेंद्र पिता मनोहर लाल राठौर से 2000 रुपए में बाजार में चलाने के लिए खरीदे थे।

इस पर टीम ने नरेंद्र राठौड़ को पकड़ा तो उसने कबूल किया कि उसी ने दोनों को 200 के 10000 रुपए 2000 रुपए में बेचे थे तथा अपने पास रखे 30 अन्य 200 रुपए के नकली नोट भी बरामद कराए। उसने बताया कि दिल्ली निवासी किसी अभिषेक नाम के व्यक्ति से यह नोट लिए है। जिस पर नरेंद्र राठौड़ का रिमांड लेकर टीम दिल्ली रवाना हुई है तथा प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

MP First Exclusive: विधायक अभय मिश्रा ने MP फर्स्ट पर किया बड़ा खुलासा, कहा- "डिप्टी सीएम विधायकों की लामबंदी कर बनना चाहते हैं CM"

Harda Crime News: 4 लोगों को ठगने वाली लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह में शामिल थे मां-बाप और मुंह बोले मामा

MP Weather Update: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश से इस दिन तक राहत, इन जिलों में अलर्ट

Tags :
badnawar policedhar crime newsDhar NewsDhar Policefake noteMP newsMP News in Hindinakli note crime

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article