Dhar Local News: चौकीदार से रिश्वत लेते धाराई प्रभारी कॉलेज प्राचार्य

आरोपी सहायक प्राध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय कानवन डॉ. मंजू पाटीदार को रिश्वत राशि 9 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा गया।
dhar local news  चौकीदार से रिश्वत लेते धाराई प्रभारी कॉलेज प्राचार्य

Dhar Local News: इंदौर। इंदौर लोकायुक्त इकाई ने जिले के कानवन में एक कॉलेज प्रोफेसर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रेप किया है। आवदेक विजय बारिया की शिकायत पर यह कारवाई की गई थी। आरोपी सहायक प्राध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय कानवन डॉ. मंजू पाटीदार को रिश्वत राशि 9 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा गया।

4 माह का वेतन देने के लिए मांगी थी रिश्वत

आवेदक विजय का सितंबर से दिसंबर 2024 तक 4 महीने का वेतन निकालने के लिए सहायक प्राध्यापक डॉ. मंजू पाटीदार द्वारा 13 हज़ार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की थी। उसकी शिकायत को सत्यापन में सही पाए जाने पर आज एक ट्रैप दल का गठन किया और आरोपी सहायक प्राध्यापक पाटीदार को आवेदक विजय से 9 हज़ार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए कार्यालय कक्ष में रंगे हाथों पकड़ा गया।

भ्रष्टाचार निवारण 2018 के तहत होगी कार्रवाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई (Dhar Local News) जारी है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गठित किए गए ट्रैप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिनेशचंद्र पटेल, निरीक्षक रेणुका अग्रवाल, प्रधान आरक्षक रणजीत द्विवेदी, आरक्षक चंद्रमोहन बिष्ट, आरक्षक शैलेंद्र बघेल, आरक्षक आदित्य भदौरिया, महिला आरक्षक सोनम चतुर्वेदी, चालक शेर सिंह ठाकुर शामिल थे।

(धार से आनंद अग्निहोत्री)

यह भी पढ़ें:

Mahakaleshwar Temple: भगवान श्री महाकालेश्वर ने पंच मुखारविंद स्वरूप में दर्शन दिए, वर्ष में एक बार होते हैं ऐसे दर्शन

Gwalior News: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, MP की जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेजों की जांच करेगी EOW

Afeem Kheti in MP: वैज्ञानिकों ने बनाई मल्टीकलर फूलों वाली अफीम की नई किस्म, फसल बढ़ेगी और दवाइयां भी होंगी ज्यादा प्रभावी

Tags :

.