मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

​Dhar Road Accident: धार में दर्दनाक सड़क हादसा, गैस टैंकर की भीषण टक्कर से 7 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

Dhar Road Accident धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को टक्कर (Accident on Badnavar-Ujjain Fourlane)...
09:50 AM Mar 13, 2025 IST | Amit Jha

Dhar Road Accident धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को टक्कर (Accident on Badnavar-Ujjain Fourlane) मार दी। हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुआ हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को वाहन से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है।

धार जिले के बदनावर में भीषण सड़क हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार देर रात रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को टक्कर (Dhar Road Accident) मार दी। हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। 2 घायलों को रतलाम रेफर किया गया है। वहीं, एक घायल का बदनावर अस्पताल में इलाज जारी है। सभी मृतक मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही बदनावर शहर वासी मदद के लिए पहुंचे फंसे हुए घायलों मृत्यु को गाड़ियों से निकल गया और अस्पताल भेजा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। शवों को क्रेन की मदद से वाहन से बाहर निकाला गया।

CM मोहन यादव ने व्यक्त किया दुख

धार जिले में भीषण सड़क हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "धार जिले अंतर्गत बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय काल-कवलित होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मेरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को रतलाम के मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया है। संकट की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़े हैं। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।"

बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर हादसा

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम वसीम अहमद भट्ट तहसीलदार सुरेश नागर एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर और टीआई अमित सिंह कुशवाहा मौके पर पहुंच गए। बदनावर थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाहा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में आगामी जांच जारी है।

(धार से आनंद अग्निहोत्री की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Policeman Committed Suicide: पुलिसकर्मी ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस!

ये भी पढ़ें: Disclosure of murder: बेटा ही निकला सौतेली मां का हत्यारा, नफरत की आग में दे डाला वारदात को अंजाम!

Tags :
Accident in DharAccident on Badnavar Ujjain fourlaneBadnavar Ujjain fourlaneDhar Road AccidentGas Tanker Collided in DharMajor Accident in DharMP Road Accidentmp road accident newsRoad Accident in Dharएमपी में रोड एक्सीडेंटएमपी में सड़क हादसाधार में एक्सीडेंटधार में सड़क दुर्घटनाधार में सड़क हादसाबदनावर उज्जैन फोरलेन पर एक्सीडेंट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article