Dhar Unique Tradition: धार में अनोखी परंपरा, इंद्रदेव को मेहरबान करने के लिए युवक को गधे पर बैठाकर घुमाया
Dhar unique tradition: धार। इंद्र देव को मनाने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या उपाय कर रहे हैं, इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया से ही लगा सकते हैं। हाल ही में बरसात करवाने के लिए उत्तर प्रदेश में दो मेंढकों की शादी करवाई गई थी, ऐसे में अब मध्य प्रदेश से भी अजीबोगरीब टोटका सामने आया है। यहां बारिश के लिए एक युवक को गधे पर उल्टा बैठाकर श्मशान में घुमाने का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। ऐसे में इस अजब मंजर को देखकर हर कोई अपना सिर भी खुजा रहा है।
ये है परंपरा
पूरा मामला धार जिले के सरदारपुर क्षेत्र स्थित दसई गांव का है, जहां जल्दी मानसून को एक्टिव करने के लिए ग्रामीण और किसानों ने रविवार के दिन प्राचीन समय से चली आ रही परंपरा(Dhar unique tradition) का सहारा लिया। इसमें व्यक्ति को गधे पर उल्टा बैठाकर शमशान में 7 बार घुमाया। दरअसल, इस गांव में अभी तक अच्छी बरसात नहीं हुई है, वहीं अन्य गांव में बारिश जारी है। इसलिए स्थानीय लोग इस अनूठे टोटके का सहारा ले रहे हैं। इसके पीछे उनकी मान्यता है कि ऐसा करने से इंद्रदेव मेहरबान होते हैं और भरपूर बारिश करते हैं।
मौसम की बेरुखी कर रही परेशान
गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है, दूसरी ओर खेतों में समय पर बोनी भी हो चुकी है, लेकिन बारिश में देरी के चलते फसल मुरझाने लगी है। इसे लेकर किसानों के माथे पर लकीर भी बढ़ गई है। दूसरी ओर मौसम की बेरुखी से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में इस प्राचीन मान्यता(Dhar unique tradition) का सहारा लिया गया।
श्मशान के लगवाए 8 चक्कर
यहां अच्छी बारिश की कामना को लेकर अंतर नामक एक व्यक्ति को गधे पर उल्टा बिठाकर श्मशान में सात से आठ बार घुमाया गया। इस दौरान टोटके(Dhar unique tradition) को देखने के लिए गांव के लगभग सभी लोग मुक्तिधाम में जमे रहे। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इस नजारे का खूब हंसी और ठहाकों से साथ आनंद भी उठाया।
क्या है प्रदेश का हाल?
बता दें कि एमपी में अभी तक ढंग से मानसून (Dhar unique tradition) सक्रिय नहीं हुआ है। ग्वालियर चंबल सहित कई जिलों में तो सूखे जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। आने वाले दिनों में यहां जल संकट से भी जूझना पड़ सकता है। कुछ क्षेत्रों को छोड़ दें तो इस बार प्री मानसून बारिश भी जिले में ना के बराबर ही हुई है।