मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dheerendra Shastri Statement: क्रिसमस-डे से पहले बागेश्वर बाबा के बयान ने मचाया बवाल, जानें पूरा मामला!

Dheerendra Shastri Statement: खजुराहों में क्रिसमस- डे के एक दिन पहले बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया।
09:16 PM Dec 24, 2024 IST | Gaurav Mishra

Dheerendra Shastri Statement: खजुराहो। छतरपुर जिले के खजुराहों में मंगलवार को क्रिसमस- डे के एक दिन पहले बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया। उनके इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं। बयान भड़काऊ है, जिसके चलते देश में विवाद होने की आशंका भी है। उन्होंने यह बयान 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के ऊपर दिया है। आइए जानते हैं कि बागेश्वर बाबा ने आखिर क्या कहा?

ईसाई और मुस्लिमों की पीढ़ियां हिंदू थी

बागेश्वर बाबा की महाराष्ट्र में यात्रा निकलनी है। इससे पहले उन्होंने ईसाई धर्म का त्योहार क्रिसमस पर एक बयान दिया। इसके बाद से बवाल मचा हुआ है। बाबा ने महाराष्ट्र के जलगांव यात्रा के पहले कहा कि इस देश में रहने वाले ईसाई और मुस्लिम भी हिन्दू हैं। क्योंकि, यह देश हिंदुस्तान है। ईसाई और मुसलमानों की 8-9वीं पीढी हिंदू थी। बता दें कि बागेश्वर बाबा अक्सर इस तरह की बयानबाजी करते रहते हैं।

हिंदू राष्ट्र बनाकर मानेंगे

उन्होंने कहा सभी पहले राम लाल, श्याम लाल हैं। सब सनातनी हैं कोई पराया नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने प्रण कर लिया कि जब तक जिएंगे, हम नहीं सुधरेंगे। हम हिन्दू राष्ट्र बनाकर ही मानेंगे। हम तो अपनी जिम्मेदारी निभा रहें हैं। हम अपने लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं और ना ही प्राण की बाजी लगाए हुए हैं। तुम्हारी आने वाली पीढ़ी को ओर अपनी बहन, बेटियों को सुरक्षित रखना है तो घर से बाहर निकलना पड़ेगा। बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिन

यह भी पढ़ें:

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

Application In Temple For Transfer: तबादले के लिए इस मंदिर में अर्जियां लगाते हैं कर्मचारी-अधिकारी, जीर्णोद्धार से बदला मंदिर का स्वरूप

Tags :
Bageshwar BabaBageshwar DhamBageshwar NewsChhatarpur NewsChristmas DayChristmas Day 2024Controversial statementDheerendra Shastri StatementKhajuraho newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitical NewsReligious NewsTop NewsTrending NewsViral NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article