मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dhirendra Krishna Shastri: जात-पात को खत्म करना होगा नहीं तो भविष्य में चुनौतियां बढ़ सकती हैं - धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Dhirendra Krishna Shastri: दतिया में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देवी तांत्रिक शक्तिपीठ मां पीतांबरा मंदिर मेँ विशेष पूजा-अर्चना की।
03:27 PM Dec 08, 2024 IST | Nishant Tiwari

Dhirendra Krishna Shastri: दतिया। शहर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देवी तांत्रिक शक्तिपीठ मां पीतांबरा मंदिर मेँ विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके भक्तों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उनके दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। पूजा के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की यात्रा अभी अधूरी है और इसे देश के कोने-कोने तक पहुंचाना है।

जाति-पात के भेदभाव को खत्म करना होगा

बागेश्वर बाबा ने कहा कि हिंदुओं को जागरूक करना बाकी है। जात-पात के भेदभाव को खत्म करना होगा। हम सब हिंदू भाई-भाई हैं। राम और कृष्ण के समय में भी विरोध करने वाले लोग थे लेकिन सत्य की विजय हुई थी। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बांग्लादेश के संदर्भ में भी भारत के भविष्य की बात की और उन्होंने चेताया कि अगर हिंदू एक नहीं हुए तो भविष्य में चुनौतियां बढ़ सकती हैं।

एकजुट होकर चुनौती का सामना करना होगा

बांग्लादेश आने वाले समय में भारत के भविष्य को प्रभावित कर सकता है। हमें एकजुट होकर इस चुनौती का सामना करना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस दौरे ने दतिया में धार्मिक और सामाजिक चेतना को एक नई दिशा दी। अब देखना होगा कि उनकी हिंदू राष्ट्र की यह यात्रा कितनी दूर तक जाती है। फिलहाल, वे यहां पर कुछ आयोजनों में भी भाग ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Chhatarpur Crime News: जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पति की दबंगई, आदिवासी युवक पर लाठी डंडो से जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें: Guna Road Problem: जयवर्धन सिंह के गढ़ में आज भी रोड से वंचित हैं लोग, खटिया के सहारे गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल

Tags :
Bageshwar DhamDatia NewsDevi Tantric Shaktipeeth Maa PitambraDhirendra Krishna ShastriDhirendra Krishna Shastri NewsHindu Jagran tourMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitical Newsreligious tourspecial worship was done in the templeएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article