मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dhirendra Krishna Shastri: कुंभ की जमीन किसी के अब्बा की नहीं हमारे बब्बा की है: बागेश्वर सरकार

Dhirendra Krishna Shastri: खजुराहो। बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने मौलाना को करारा जवाब दिया। शास्त्री ने कहा कि कुंभ की जमीन किसी के अब्बा की नहीं बल्कि हमारे बब्बा की है।
09:44 PM Jan 13, 2025 IST | Pushpendra

Dhirendra Krishna Shastri: खजुराहो। इन दिनों बागेश्वर सरकार उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम पर हैं। इसी दौरान वे पुरी में एक श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे, जहां बागेश्वर सरकार ने लोगों को धार्मिक महत्व की जानकारियां दीं। कुछ दिन पहले कुम्भ की तैयारियों के दौरान इंडिया मुस्लिम जमता के अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी बरवेली ने बड़ी बात कही थी।

मौलाना ने कुंभ वाली जगह वक्फ की बताई

उन्होंने कहा था कि महाकुंभ के मेले में जिस तरीख से नागा संन्यासियों ने अखाड़े परिषद, स्वामी बाबाओं ने मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया हैं। उस प्रतिबंध को देखें तो खुद वह जमीन वफ्फ की है। मौलाना ने कहा कि जमीन वहां के मुसलमानों की है। इस बयान पर आज बागेश्वर पीठाधीश्वर ने पटलकर जवाब दिया। बागेश्वर सरकार जगन्नाथ पुरी में एक भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने आशीर्वचन के दौरान बगैर किसी का नाम लिए मौलाना को जवाब दे दिया।

किसी के अब्बा की जमीन नहीं है

बागेश्वर सरकार ने कहा कि उनसे कह दो की तुम्हारे अब्बा की नहीं हमारे बब्बा की जमीन है। क्योंकि, इस्लाम धर्म का जन्म अरब देश से हुआ, भारत से नहीं। जो तुम्हारे पास है वो जमीन हमने तुम्हें दी है और यह उदारता समझो। सनातन धर्म जैसा कोई धर्म नहीं है, जो वसुधैव कुटुंभकम की बात करता है। एक मात्र ऐसा धर्म है जो पूरी दुनिया को परिवार मानकर जीता है। इस दौरान मंच से बागेश्वर सरकार ने हिंदुओं से कहा कि मुसलमान को कुरान का ज्ञान है। ईसाइयों को बाइबल का ज्ञान है लेकिन हिंदुओं के टूटने और बंटने का एक ही कारण हे कि हिन्दुओं के बच्चों को न गीता का ज्ञान है और ना ही रामायण का ज्ञान है। अब हमें इंटेलीजेंस हिंदू बनना है।

(खजुराहो से गौरव मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल के बेबाक बोल- समाज, प्रशासन, पुलिस और न्यायपालिका पर भी दबाव बनाने की होती है कोशिश

MP Yuva Shakti Mission: MP में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ करेंगे CM, सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में किया योग

Tags :
Baba BageshwarBageshwar DhamBageshwar GovernmentChhatarpur NewsDhirendra Krishna ShastriDhirendra ShastriHindu ReligionKhajuraho newskumbh 2025Kumbh LandKumbh MelaMadhya Pradesh Hindi NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmahakumbh 2025Maulana RazviMaulana Shahabuddin Razvimp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMuslim religious leaderPandit Dhirendra ShastriPolitics newsPrayagraj Maha KumbhSanatan DharmaTop NewsTrending NewsViral PostWakf BoardWaqf Boardएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article