Dhirendra Shastri Brother: बागेश्वर बाबा का भाई शालिग्राम अपने बयान से पलटे, पहले तोड़ा रिश्ता अब फिर...
Dhirendra Shastri Brother छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार एक अलग ही तरीके के विवाद को लेकर शालिग्राम (Chhatarpur Bageshwar Dham) सुर्खियों में है। दरअसल, शालिग्राम ने पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कहा था कि बागेश्वर बाबा से सभी तरह के पारिवारिक रिश्ता खत्म हो गया है। लेकिन, शालिग्राम ने फिर से वीडियो जारी कर कहा है कि बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है।
शालिग्राम गर्ग अपने बयान से पलटा
बता दें कि, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग (Dhirendra Shastri Brother) ने अपने बयान से पलटी मार दी है। सोमवार शाम को सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर बागेश्वर बाबा से सभी तरह के पारिवारिक रिश्ता खत्म करने वाला शालिग्राम गर्ग ने एक बार फिर से वीडियो जारी किया है। अब धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई ने बताया है कि उसके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है।
क्या कहा था शालिग्राम गर्ग ने?
गौर रहे कि, शालिग्राम गर्ग ने एक वीडियो जारी कर बागेश्वर धाम परिवार से रिश्ता खत्म होने की बात करते हुए, इसकी जानकारी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भी देने की बात कही थी। वीडियो में शालिग्राम कहता हुआ दिख रहा है कि उसके कारण बागेश्वर धाम, महाराज जी और सनातनी हिंदुओं की की जो छवि धूमिल हुई है, उसे लेकर हम पूज्य बालाजी सरकार महाराज जी से क्षमा मांगते हैं। लेकिन, आज से हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज जी से ना जोड़ा जाए।
#BageshwarDhamSarkar : रिश्ता तोड़ने वाले बयान से पलटे बागेश्वर बाबा के भाई शालिग्राम
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से रिश्ता तोड़ने वाले बयान से बागेश्वर बाबा के भाई शालिग्राम पलट गए हैं। शालिग्राम ने कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।… pic.twitter.com/A2Q82GCEEI— MP First (@MPfirstofficial) December 10, 2024
अपने बयान से पलटा शालिग्राम
ऐसे में अब सवाल उठता है कि आखिर वीडियो जारी करने के बाद रात भर में ऐसा क्या हो गया कि शालिग्राम अपने बयान से पलट गया है। अब देखना यह है कि आखिर बयान में क्या सच्चाई है। हालांकि, इससे पहले बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह चुके हैं कि गुनहगारों को सजा मिलनी चाहिए, वह चाहे कोई भी हो।
ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri Bhai Shaligram Video: शालिग्राम ने भाई धीरेंद्र शास्त्री से तोड़ा नाता, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ये भी पढ़ें: Jyotiraditya Scindia: बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत, सिंधिया के बारे में बयानबाजी से बचें