मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dhirendra Shastri Brother: बागेश्वर बाबा का भाई शालिग्राम अपने बयान से पलटे, पहले तोड़ा रिश्ता अब फिर...

Dhirendra Shastri Brother छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार एक अलग ही तरीके के विवाद को लेकर शालिग्राम (Chhatarpur Bageshwar Dham) सुर्खियों...
01:05 PM Dec 10, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Dhirendra Shastri Brother छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार एक अलग ही तरीके के विवाद को लेकर शालिग्राम (Chhatarpur Bageshwar Dham) सुर्खियों में है। दरअसल, शालिग्राम ने पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कहा था कि बागेश्वर बाबा से सभी तरह के पारिवारिक रिश्ता खत्म हो गया है। लेकिन, शालिग्राम ने फिर से वीडियो जारी कर कहा है कि बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है।

 

शालिग्राम गर्ग अपने बयान से पलटा

बता दें कि, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग (Dhirendra Shastri Brother) ने अपने बयान से पलटी मार दी है। सोमवार शाम को सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर बागेश्वर बाबा से सभी तरह के पारिवारिक रिश्ता खत्म करने वाला शालिग्राम गर्ग ने एक बार फिर से वीडियो जारी किया है। अब धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई ने बताया है कि उसके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है।

क्या कहा था शालिग्राम गर्ग ने?

गौर रहे कि, शालिग्राम गर्ग ने एक वीडियो जारी कर बागेश्वर धाम परिवार से रिश्ता खत्म होने की बात करते हुए, इसकी जानकारी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भी देने की बात कही थी। वीडियो में शालिग्राम कहता हुआ दिख रहा है कि उसके कारण बागेश्वर धाम, महाराज जी और सनातनी हिंदुओं की की जो छवि धूमिल हुई है, उसे लेकर हम पूज्य बालाजी सरकार महाराज जी से क्षमा मांगते हैं। लेकिन, आज से हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज जी से ना जोड़ा जाए।

अपने बयान से पलटा शालिग्राम

ऐसे में अब सवाल उठता है कि आखिर वीडियो जारी करने के बाद रात भर में ऐसा क्या हो गया कि शालिग्राम अपने बयान से पलट गया है। अब देखना यह है कि आखिर बयान में क्या सच्चाई है। हालांकि, इससे पहले बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह चुके हैं कि गुनहगारों को सजा मिलनी चाहिए, वह चाहे कोई भी हो।

 

ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri Bhai Shaligram Video: शालिग्राम ने भाई धीरेंद्र शास्त्री से तोड़ा नाता, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ये भी पढ़ें: Jyotiraditya Scindia: बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत, सिंधिया के बारे में बयानबाजी से बचें

Tags :
Baba Bageshwar dhamBageshwar DhamBageshwar Dham Brother controversyBageshwar Dham NewsDhirendra Shastri BrotherDhirendra Shastri Brother Shaligram VideoPandit Dhirendra ShastriShaligram garg News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article