Dhirendra Shastri: परवाना की धमकी पर बोले धीरेंद्र शास्त्री, “सिख हमारे भाई हैं, उनकी गालियां और तालियां दोनों स्वीकार हैं”
Dhirendra Shastri: शिवपुरी। बागेश्वर धाम प्रमुख पंड़ित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बरजिंदर परवाना की धमकी पर बड़ा बयान दिया है। हाल ही 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' निकालने के बाद शास्त्री करैरा में अपनी कथा का आयोजन कर रहे हैं। कथा का आज दूसरा दिन है। अपनी कथा में भी धीरेंद्र शास्त्री हिंदू एकता को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं। वह विभिन्न हिंदू जातियों और गुटों के बीच भेदभाव और छुआछूत को समाप्त कर हिंदूओं को एक होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनके एक बयान पर नाराज होकर सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने बागेश्वर धाम प्रमुख को जान से मारने की धमकी दी थी। परवाना की धमकी के बाद धीरेंद्र शास्त्री के समर्थकों में भारी रोष है परन्तु उन्होंने आज धमकी को लेकर एक अलग ही बात कह दी है।
धमकी मिलने के बाद बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का सबसे बड़ा बयान
कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना के बयान पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है, "सिख हमारे भाई हैं। उनकी गालियां भी स्वीकार है, तालियां भी स्वीकार हैं। उनकी धमकियां भी स्वीकार है और उनका प्यार भी… pic.twitter.com/c9oVJNi2Uj
— MP First (@MPfirstofficial) December 3, 2024
परवाना की धमकी पर क्या कहा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने
बागेश्वर धाम प्रमुख (Dhirendra Shastri) ने कहा कि परवाना ने अर्थ का अनर्थ समझा। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद के लिए कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। उसका एएसआई सर्वे भी हुआ। उस सर्वे के अंतर्गत मस्जिद में हरिहर मंदिर के प्राचीन लेख और इतिहास मिले थे। इसी बात पर हमने बयान दिया था कि अगर कोर्ट आदेश देगा तो हम सभी हरिहर मंदिर में जाकर प्राण प्रतिष्ठा और अभिषेक करेंगे।
शास्त्री ने कहा, “सिख हमारे भाई हैं, उनकी गालियां और तालियां दोनों स्वीकार हैं”
शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने आगे कहा कि हमारी इसी बात को लेकर पंजाब के परवाना ने जान से मारने की धमकी दी। सरदार सिख हमारे भाई हैं, हमें उनकी गालियां भी स्वीकार हैं और तालियां भी स्वीकार हैं। उनकी धमकियां भी स्वीकार हैं औऱ उनका प्यार भी स्वीकार है। उन्होंने आगे कहा कि बरजिंदर परवाना ने गलत समझा होगा इसलिए इस प्रकार के शब्दों को कहा। परन्तु वह नहीं चाहते कि हिन्दू और सिख अलग-अलग हो जाए क्योंकि मंदिर साहब को स्वयं की निष्ठा है। वह सिख गुरुओं के बारे में स्वप्न में भी गलत नहीं सोच सकते हैं। परवाना भी अपने हैं, वह कभी नहीं चाहेंगे कि सिख और हिन्दू अलग हों। परवाना को वह वीडियो पुनः सुनना चाहिए, हमने संभल के हरिहर मंदिर की बात कही थी ना कि हरमंदिर साहब की। हरमंदिर साहब हमारे आदर्श हैं, उनके प्रति हमारी श्रद्धा है।
यह भी पढ़ें:
Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, बताई यह वजह