मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dhirendra Shastri: ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ शो पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, कहा- ‘सनातन संस्कृति का मजाक उड़ाने वाले देशद्रोही’

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो ये लोग सनातन संस्कृति से जो भी खिलवाड़ कर रहे हैं, निश्चित रूप से ये निर्दयी हैं, देश द्रोही हैं, ऐसे लोगों पर सरकार अपना कानूनी शिकंजा कस ही रही है।
05:59 PM Feb 12, 2025 IST | Sunil Sharma

Dhirendra Shastri: खजुराहो। ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ विवाद मामला अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। अब इस वीडियो पर बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जो ये लोग सनातन संस्कृति से जो भी खिलवाड़ कर रहे हैं, निश्चित रूप से ये निर्दयी हैं, देश द्रोही हैं, ऐसे लोगों पर सरकार अपना कानूनी शिकंजा कस ही रही है।

शो और जजों पर भड़के बागेश्वर धाम प्रमुख

धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने कहा कि हम एक प्रार्थना और करेंगे, वेट एंड वॉच पॉलिसी पर चलते हुए इंतजार करना चाहिए कि व्यक्ति की हकीकत क्या है और हकीकत जानने के बाद ही उस पर भरोसा करना चाहिए। उसमें जो इलाहाबादिया, रैना इन सब का नाम आया है, जो हमें मीडिया के माध्यम से पता चला, ये बहुत ही निंदनीय था, घोर निंदनीय था। और जो उसने असंवेदनीय बातें की है, बहुत गंदी बातें की है, जो कह पाना बहुत कठिन है, सुन पाना बहुत विचित्र बात थी तो इसके लिए हम यही कहेंगे कि ऐसे लोगों को कड़ा सबक सिखाना चाहिए, इन्हें माफ नहीं करना चाहिए।

क्या है पूरा विवाद

'इंडियाज गॉट लेटेंट' स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा है। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर ऐसी बातें कही गईं, जो MP first पर बताने लायक नहीं हैं।

सरकार के दखल के बाद YouTube ने हटाया विवादास्पद एपिसोड

उधर, Youtube ने सरकार की दखलअंदाजी और कानूनी शिकायत के बाद समय रैना के होस्ट किए गए और रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा द्वारा जज किए गए विवादास्पद 'इंडियाज गॉट लेटेंट' एपिसोड को हटा दिया है। यह वीडियो अब भारत में उपलब्ध नहीं है। अब यूट्यूब ने इसे हटा दिया है।

(खजुराहो से गौरव मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Dhirendra Krishna Shastri: कुंभ की जमीन किसी के अब्बा की नहीं हमारे बब्बा की है: बागेश्वर सरकार

Dhirendra Krashna Shastri: हिंदुत्व बीमारी वाले बयान पर बागेश्वर बाबा ने दिया करारा जवाब, कहा- चाचा-अब्बू से शादी करने वालों शर्म करो!

Bageshwar Dham Kanya Vivah: 26 फरवरी को होगा 251 कन्याओं का विवाह, महाकुंभ भगदड़ पर दी सफाई!

Tags :
apurvaa makhijaashish chanchlaniBageshwar DhamBageshwar Dham Newsdhirendra krishna shastra newsDhirendra ShastriIndia's Got Latentjaspreet singhMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsranveer allahabadiSamay Rainaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article