Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के ट्रस्ट पर उठे सवाल, लगाया चंदा वसूली का आरोप
Dhirendra Shastri News: भोपाल। बागेश्वर धाम आयोजित समारोह में पीएम मोदी और राष्ट्रपति के पहुंचने से पहले ही धीरेन्द्र शास्त्री पर सवाल खड़े होने लगे हैं। उनके ट्रस्ट को लेकर कहा गया है कि यह वह ट्रस्ट है जिसका कभी भी ऑडिट नहीं हुआ और जब देश की हस्तियां आकर यहां पर कैंसर हॉस्पिटल की नींव रखेंगी वहां पर वसूली अभियान शुरू होगा।
मुंबई की सोशल वर्कर ने लगाया बड़ा आरोप
मुंबई की सोशल वर्कर अर्चना नितिन उपाध्याय ने सवाल पूछते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के कार्यक्रम तय किए जाने से पहले संबंधित आयोजन की छानबीन होना जरूरी है। बागेश्वर धाम में आयोजित होने वाले विवाह समारोह को लेकर देश में चंदा वसूली अभियान चलने के आरोप लग रहे हैं। जो संस्था कैंसर अस्पताल और 251 कन्याओं का विवाह करवा रही है, क्या उनके ट्रस्ट की कोई ऑडिट रिपोर्ट है। इस वीडियो में मुंबई की रहने वाली अर्चना नितिन उपाध्याय ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से सवाल पूछे हैं। देश की सबसे बड़ी हस्तियों के ऐसे आयोजनों में पहुंचने से वसूली अभियान और बढ़ेगा।
26 फरवरी को आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म
उल्लेखनीय है कि छतरपुर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम मैं 22 फरवरी से 26 फरवरी तक होने वाले छठवे बुंदेलखंड महोत्सव की तैयारी अपने अंतिम चरण पर हैं और कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। बता दें कि 22 से 26 फरवरी तक होने वाले इस बुंदेलखंड महोत्सव में 251 निधन गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न 26 फरवरी को होगा, जिसमें 26 फरवरी को राष्ट्रपति इस कन्या विवाह में शामिल होंगी और सभी नवविवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद देगी। यह विवाह कार्यक्रम बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर बाबा के द्वारा करवाया जा रहा है।
23 फरवरी को पीएम मोदी रखेंगे कैंसर हॉस्पिटल की नींव
इस कार्यक्रम में देश की नामचीन हस्तियां भी शामिल होंगी और देश की कई राजनीतिक हस्तियां, बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के स्टार भी इस आयोजन में शामिल होने के कयास हैं। यहां आयोजित कार्यक्रम में 23 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं बागेश्वर धाम पहुंचेंगे और यहां पर 100 बिस्तर वाले कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन भी करेंगे। कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल पर बन रहा मंच लगभग तैयार हो चुका है और यहां पर रंग-बिरंगे सजावट भी की गई है और जर्मन ड्रोम भी लगकर तैयार हो चुका है, और इस तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है और जो जर्मन ड्रोम की साइज लगभग 100 बाई 500 बताई गई है।
(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: