बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री की सरकार से नई मांग, बोले- भारत में हो 2 जातियां, अमीरी और गरीबी
Dhirendra Shastri on Caste छतरपुर: शारदीय नवरात्रि में 9 दिवसीय उपवास साधना पूर्ण होने पर बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम में दिव्य दरबार लगाया। इसमें भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सरकार से मांग (Dhirendra Shastri on Caste) करते हुए कहा कि भारत में केवल 2 जातियां (अमीरी और गरीबी) ही होनी चाहिए।
गली-गली में केवल बजरंग बली की चलेगी- बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री
साधना पूर्ण होने पर बागेश्वर धाम में दिव्य दरबार लगाया गया। इस दिव्य दरबार के दौरान बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "अब भारत की गली-गली में केवल बजरंग बली की चलेगी। अगर तुम राम के नहीं तो किसी काम के नहीं। हमने 9 दिनों में की तैयारी कर ली है कि अब भारत में जात-पात, ऊंच नीच, छुआछूत, भेदभाव को मिटाना है। सरनेम तो सबके रहेंगे, लेकिन अब सरकार को 2 जाति (Rich And Poor Two Castes in India ) बनानी चाहिए। अमीर की और गरीब की, ताकि भारत का विकास हो भारत समृद्ध हो।"
खुद बनना पड़ेगा सरकार- पंडित धीरेंद्र शास्त्री
इसके साथ ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri on Caste) ने कहा, "देश में गरीबों के साथ अन्याय और अत्याचार न हो। भारत में वर्तमान में हो रहे अंधविश्वास को इसी बल पर रोका जा सकता है। इसके लिए कोई भी सरकार काम नहीं करेगी। अब तुम्हें खुद सरकार बनना पड़ेगा, केवल बागेश्वर बाबा हिंदू राष्ट्र (Pandit Dhirendra Shastri on Hindu Rashtra) नहीं बना पाएंगे। अब भारत के प्रत्येक युवा भाई-बहनों को बागेश्वर बाबा बनना पड़ेगा तभी हिंदू राष्ट्र बनेगा।"
#Chhatarpur :- भारत में जात-पात, ऊंच-नीच, छुआ-छूत और भेदभाव को मिटाना है - धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, बागेश्वर धाम @bageshwardham #bageshwardham #ChhatarpurNews #DhirendraKrishnaShastri #MPNews #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #MPFirst pic.twitter.com/asZaPmx5Yb
— MP First (@MPfirstofficial) October 14, 2024
ये भी पढ़ें: Shivpuri Local News: लूना बाइक लेने बग्गी और डीजे के साथ शोरूम पहुंचा मुरारी चाय वाला, मजेदार है आगे की न्यूज!