Diarrhea Infections Khajuraho: डायरिया की चपेट में आया यह गांव, संक्रमण से 2 की मौत, करीब 12 लोग संक्रमित
Diarrhea Infections Khajuraho: खजुराहो। बारिश के मौसम में लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत होती है। इस वक्त सबसे ज्यादा ध्यान खाने-पीने पर दिया जाता है। बाहर का कुछ भी खाने से बचना चाहिए और घर पर भी सीमित और सही आहार लेना जरूरी है। खजुराहो के गंगवाहा गांव में लोगों को अचानक से डायरिया की समस्या हो गई। यहां लोग उल्टी और दस्त से परेशान हो गए। वहीं, सही समय पर इलाज नहीं मिलने से दो लोगों की मौत हो गई और करीब 12 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए।
गांव में फैला डायरिया:
खजुराहो के पास गंगवाहा गांव में पिछले 15 दिनों से उल्टी-दस्त के मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं। इनमे अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है और करीब 12 लोग संक्रमित हो गए हैं। संक्रमितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरीजों का कहना है कि गांव में उचित इलाज की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं होने से लोगों को सही इलाज और तत्काल इलाज नहीं मिल पा रहा है। रविवार को अरविंद आदिवासी और रोशनी आदिवासी की तबियत खराब होने के बाद बमीठा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। गांव में संक्रमण फैलता ही जा रहा है। इससे लोगों में डर का माहौल भी बना हुआ है।
गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम:
मामला बढ़ता देख स्वास्थ्य विभाग की टीम गंगवाहा गांव पहुंची। यहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर आर. पी. गुप्ता टीम के साथ पहुंचे। टीम ने बीमारी को लेकर लोगों से बात की और निरीक्षण किया। जांच टीम ने गांव वालों को ओआरएस एवं उबला पानी पीने की सलाह दी। इसके अलावा गांव वाले जिस कुएं का पानी ग्रामीण पी रहे है उसका सेंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। डॉक्टरों ने बताया की अभी कुछ दिन पहले परिवार के लोगों ने मछली का सेवन किया था, जो बीमारी की बड़ी वजह भी हो सकती है। फिलहाल, मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।