Digvijay Singh News: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्विटर पर दी जानकारी
Digvijay Singh News: इंदौर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए इस संबंध में लोगों को जानकारी दी। दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh News) सभी लोगों को अपना ख्याल रखने का भी सुझाव दिया है। उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर दवाईयां लेना शुरू कर दिया है, साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल की पालना भी कर रहे हैं।
X के जरिए दिग्विजय ने दी जानकारी
दिग्विजय सिंह ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा करते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिए कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊंगा, क्षमा करें। आप सभी भी बचने के लिए अपना ख्याल रखें।'
अभी भी डरा रहा है कोरोना
भले ही कोरोना की लहर खत्म हो चुकी है और इसकी दवाई तथा वैक्सीन बन चुकी है लेकिन अभी भी इसका खतरा बरकरार है। जरा सी लापरवाही फिर एक बार तहलका मचा सकती है। इसलिए अभी भी सरकार तथा वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाईजेशन ने इसके लिए गाइडलाइन्स जारी की हुई हैं। यही वजह है कि लोग अभी भी इसे लेकर सजग और सावधान हैं।
यह भी पढ़ें: