Digvijay Singh Statement : मोहन भागवत के बयान पर दिग्विजय सिंह ने की तल्ख टिप्पणी, सियासत गर्म

Digvijay Singh Statement भोपाल। कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर तंज कसा है। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वो मोहन भागवत से अनुरोध करते हैं कि पीएम मोदी को भी ज्ञान दें।...
digvijay singh statement   मोहन भागवत के बयान पर दिग्विजय सिंह ने की तल्ख टिप्पणी  सियासत गर्म

Digvijay Singh Statement भोपाल। कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर तंज कसा है। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वो मोहन भागवत से अनुरोध करते हैं कि पीएम मोदी को भी ज्ञान दें। एक दिन पहले मोहन भागवत ने मणिपुर में भड़की हिंसा पर कहा था कि वहां एक साल से शांति नहीं है। सरकार इस पर विचार करे। मोहन भागवत ने लोकसभा चुनाव नतीजों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

मोहन भागवत ने क्या कहा था ?

देश में पिछले दो दिनों से आरएसएस और भाजपा के बीच आई दरार की खबरों पर अटकलों का बाजार गर्म है। मध्य प्रदेश के कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने भी मोहन भागवत ने सरकार को जो नसीहत दी है उसपर तंज कसा है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''मोहन भागवत को अपना ज्ञान प्रधानमंत्री को भी देना चाहिए। अभी तक वो पीएम के पास गए नहीं हैं। '' बता दें कि 10 जून को नागपुर में मोहन भागवत ने आरएसएस के कार्यक्रम में बोलते हुए लोकसभा चुनाव और उसके नतीजों पर तल्ख टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि अहंकार छोड़कर सरकार को देश के लिए काम करना चाहिए। मोहन भागवत ने कहा था कि मणिपुर में एक साल से शांति नहीं है , सरकार को उस पर ध्यान देना चाहिए।

‘मोदी का परिवार’ टैग हटाने पर दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर मोदी परिवार कैंपेन से मोदी का परिवार हटाने को लेकर भी दिग्विजय सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “ मोदी का परिवार तो बन चुका है, जितने भी भ्रष्ट लोग हैं वह मोदी परिवार के सदस्य बन चुके हैं, शर्म की बात है, शर्म के कारण ही पीएम ने इसे हटाने को कहा होगा। संघ परिवार का भी आदेश होगा क्योंकि परिवार तो संघ परिवार है ,यह कौन सा मोदी परिवार खड़ा हो गया।’’

नीतीश कुमार पर भी बोले दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि "उनका मिजाज देश जानता है" ।  दरअसल दिगविजय सिंह से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर सवाल पूछा गया था। देश में यूसीसी लागू करने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने बस इतना ही कहा कि ‘‘देखिए क्या होता है।’’

यह भी पढ़ेः PM Modi Cabinet: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में तीन तरह के मंत्री, जानें कैबिनेट-स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री में अंतर

यह भी पढ़ेः Indore Lok Sabha Result Quiz: सांसद लालवानी ने इनाम में बांटे दो हजार के ऐसे नोट, लेने वाला भी हुआ हैरान

Tags :

.